अब इस इस्लामिक देश में स्विमसूट में नजर आएगी महिलाएं, बना इतिहास

सऊदी अरब में देश का पहला  फैशन शो आयोजित किया है. जिसमें स्विमसूट मॉडल्स शामिल हुई. यह उस देश में एक बड़ा कदम है.

calender

सऊदी अरब में देश का पहला फैशन शो आयोजित किया है. जिसमें स्विमसूट मॉडल्स शामिल हुई. यह उस देश में एक बड़ा कदम है, जहां एक दशक से भी कम समय पहले महिलाओं को शरीर को ढकने वाले अबाया वस्त्र पहनने की आवश्यकता होती थी.  शुक्रवार को हुए पूल साइड शो में मोरक्को की डिजाइनजर यास्मीना कानजल के डिजाइन किए हुए स्विमसूट मॉडल्स ने पहले और वॉक किया.

अधिकतर माडल्स के स्विमसूट लाल, वेज और नीले रंग के वनपीस थे. इस्लामिक देश सऊदी अरब में स्विमसूट फैशन शो का होना इसलिए खास है क्योंकि एक दशक से भी कम समय पहले तक यहां महिलाओं को शरीर ढकने वाला  बुर्का पहने बिना घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी.

वे असहमति को निशाना बनाने वाले तीव्र दमन के साथ मेल खाते हैं. जिसमें रूढ़िवादी मौलवी भी शामिल हो जो तरह के कदमों का विरोध कर सकते हैं. शुक्रवार के शो में भाग लेने वाले सीरियाई फैशन प्रभावकार शौक मोहम्मद ने कहा कि दुनिया के खुलने और अपने फैशन और पर्यटकों इलाको को विकसित करने के सऊदी अरब के प्रयास को देखते हुए यह एक आश्चर्य की बात नहीं थी.

First Updated : Saturday, 18 May 2024