मैं आपका दर्द समझती हूं....कश्मीरी पंडितों की घर वापसी के लिए बोली महबूबा मुफ्ती

Loksabha election 2024: जम्मू-कश्मीर में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों के साथ एक बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं आपका दर्द समझती हूं. मुझे इस बात का अंदाजा है कि जब वृद्ध लोगों को कश्मीर की याद आती है तो उन्हें कैसा महसूस होता होगा

calender

Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव के अब तक 4 चरण बीत चुके हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों का ध्यान अब 5वें चरण के मतदान पर है. इस बीच सभी दल बड़ी-बड़ी चुनावी जनसभा कर जनता के मत को साधने में लग गए हैं. इस दौरान आज ( 19 मई) जम्मू-कश्मीर में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी पंडितों के साथ एक बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं आपका दर्द समझती हूं. मुझे इस बात का अंदाजा है कि जब वृद्ध लोगों को कश्मीर की याद आती है तो उन्हें कैसा महसूस होता होगा.  

मैं थोड़ी शर्मिंदा भी हूं कि इस दर्द की शुरुआत हमारे घर से हुई. हमने भी बहुत कुछ झेला है.  मेरे पिता ने सोचा था कि बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक के बीच संबंध बनाए रखना चाहिए. यही वजह है कि जब वह सीएम बने तो उन्होंने बहुत कोशिश की. मैं समझती हूं कि हम सभी के लिए एक साथ रहना कितना महत्वपूर्ण है. 

बीजेपी और कांग्रेस की सरकार आपको यूं नहीं ला सकती है 

इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि चाहे दिल्ली में बीजेपी की सरकार हो या कांग्रेस की, कोई भी आपको यूं उठाकर कश्मीर नहीं ला सकता. आपको हिम्मत करनी होगी और हम भी समर्थन करेंगे." आप तभी आप वापस अपने घरों में बस सकते हैं.  मैं चाहती हूं कि कश्मीरी पंडितों को कुछ जमीन दी जाए... मुझे लगता है कि जहां मंदिर हैं, वहां अगर कमरे बनाए जाएं, तो आपकी वापसी धीरे-धीरे बढ़ेगी. इस बीच- वृद्ध कश्मीरी पंडितों को जोखिम उठाना होगा और वापस आना होगा. 

First Updated : Sunday, 19 May 2024