इन टिप्स से रातों-रात बढ़ जाएगी आपके लैपटॉप की स्पीड ! तुरंत दिखाई देगा असर

आज के समय में लैपटॉप हर किसी की जरूरत बन गया है लेकिन अगर लापरवाही से इसका इस्तेमाल किया जाए तो समय के साथ ही इसकी स्पीड काफी कम हो जाती है, जिसकी वजह से आपका काम भी अटकने लगता है।अगर आपके साथ भी ऐसा होता है और अपने लैपटॉप की स्पीड को पहले जैसा तेज रखने के लिए इसका तरीका जान लें।

calender

आज के समय में लैपटॉप हर किसी की जरूरत बन गया है लेकिन अगर लापरवाही से इसका इस्तेमाल किया जाए तो समय के साथ ही इसकी स्पीड काफी कम हो जाती है, जिसकी वजह से आपका काम भी अटकने लगता है।अगर आपके साथ भी ऐसा होता है और अपने लैपटॉप की स्पीड को पहले जैसा तेज रखने के लिए इसका तरीका जान लें। ये तरीका असरदार है और रातों-रात ही असर दिख जाएगा।

फ्लैट सरफेस पर रखें लैपटॉप

लैपटॉप को इस्तेमाल करते समय कभी भी बेड या फिर सोफे पर नहीं रखना चाहिए। क्योंकि जब आप लैपटॉप को बेड पर या सोफे पर रखकर इस्तेमाल करते हैं तो इससे निकलने वाली हीट पास नहीं हो पाती है और लैपटॉप के अंदर ही रह जाती है। फिर गर्मी जब जरूरत से ज्यादा बढ़ जाती है तो प्रोसेसर स्लो होने लग जाता है और आपका लैपटॉप ठीक तरह से काम नहीं करता।

लोकल चार्जर इस्तेमाल

ध्यान रखें कि लैपटॉप को लोकल चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिए और क्योंकि लैपटॉप को चार्ज करने के लिए लोकल चार्जर का इस्तेमाल करने से भी लैपटॉप की स्पीड स्लो पड़ जाती है। इसलिए लैपटॉप को चार्ज करने के लिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर ही इस्तेमाल करना चाहिए।

जंक फाइल्स

लैपटॉप में मौजूद जंक फाइल्स भी स्पीड को कम सकती है। आपने लैपटॉप को लंबे समय तक क्लीन ना किया जाए तो इसमें जंक फाइल इकट्ठा हो जाती है। इन्ही फाइल्स की वजह से प्रोसेसर पर दबाव बढ़ जाता है और लैपटॉप स्लो हो जाता है।

एंटीवायरस

कभी भी इस सोच के साथ ना रहें कि एंटीवायरस डलवाने से आपका लैपटॉप तेज हो जाएगा या उसे किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। दरअसल आपकी ये सोच बिल्कुल गलत है क्योंकि एंटीवायरस भी कई बार आपके लैपटॉप की स्पीड को कम करने का कारण बन सकता है।  

First Updated : Monday, 28 November 2022