ये है WhatsApp का Private Reply फीचर, इसे स्मार्टफोन और वेब पर ऐसे करें इस्तेमाल

अधिकतर लोग चैटिंग करने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसमें ग्रुप बनाकर एक साथ कई लोगों को मैसेज के जरिए जानकारी देते हैं। ग्रुप में मैसेज आने के बाद किसी व्यक्ति को जवाब देने के लिए WhatsApp का Private Reply फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।

calender
वॉट्सऐप के जरिए आजकल हर इंसान परिवार, दोस्त, कुलीग्स से जुड़ा हुआ है। इससे चैटिंग के अलावा कॉल और मैसेज भी करना बहुत आसान है। इसमें ग्रुप बनाकर लोग पर्सनल काम के अलावा ऑफिस, स्कूल और कॉलेज के छात्रों को एक साथ इंफॉर्मेशन दे सकते हैं। वॉट्सऐप प्राइवेट रिप्लाई फीचर का इस्तेमाल ग्रुप में अधिक होता है। इसमें कई बार लोग किसी एक व्यक्ति को मेंशन कर कोई सवाल जवाब देते हैं। इससे ग्रुप में मौजूद अन्य लोग भी परेशान हो जाते हैं। इससे बचने के लिए मैसेज को म्यूट कर देते हैं। 
 
वॉट्सऐप प्राइवेट रिप्लाई क्या है और कब पड़ती है इसकी जरूरत
 
वॉट्सऐप ग्रुप में मैसेज आने के बाद किसी एक व्यक्ति को जवाब देने के लिए Private Reply फीचर का इस्तेमाल करते हैं। इससे ग्रुप में मौजूद अन्य लोगों को इस मैसेज के बारे में जानकारी नहीं मिलती है। इसके अलावा किसी और व्यक्ति को इससे परेशानी भी नहीं होती है। वॉट्सऐप वेब, एंड्रॉयड और आईओएस सभी यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध है। किसी भी मैसेज, वीडियो या टेक्स्ट के ऊपर क्लिक कर प्राइवेट रिप्लाई दे सकते हैं। 
 
वॉट्सऐप प्राइवेट रिप्लाई स्मार्टफोन में ऐसे इस्तेमाल करें
 
1. स्माटफोन यूजर्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस से प्राइवेट रिप्लाई देने के लिए वॉट्सऐप ओपन करें। 
2. इसके बाद लिस्ट में मौजूद किसी भी एक ग्रुप के ऊपर क्लिक कर दें।
3. अब आप जिस मैसेज का रिप्लाई देना चाहते हैं उसके ऊपर थोड़ी देर तक टैप करके रखें। 
4. टैप और होल्ड करने के बाद ऊपर की तरफ राइट साइड में मौजूद 3 डॉट यानी Menu पर क्लिक करें।
5. यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे इनमें से केवल Reply Privately को सिलेक्ट करें। 
6. अब पर्सनल चैट ओपन होने के बाद मैसेज का प्राइवेट रिप्लाई दे सकते हैं।
 
इस स्टेप को फॉलो कर वॉट्सऐप वेब से करें  प्राइवेट रिप्लाई
 
1. स्मार्टफोन की तरह WhatsApp Web से भी प्राइवेट रिप्लाई देना आसान है। इसके लिए पहले वॉट्सऐप वेब लॉगइन करें। 
2. इसके बाद ग्रुप चैट के ऊपर क्लिक करें। 
3. ग्रुप में मौजूद किसी भी एक मैसेज पर क्लिक कर थोड़ी देर होल्ड करें। 
4. अब ऑप्शन बटन के ऊपर क्लिक कर Reply privately को सिलेक्ट करें। 
5. पर्सनल चैट ओपन होने के बाद आप मैसेज कोट देख सकते हैं। 
6. प्राइवेट चैट Menu खुलने के बाद अपने अनुसार कुछ भी जवाब लिखकर भेज दें।
First Updated : Wednesday, 08 February 2023
Tags :