OnePlus : वनप्लस Watch 2 की मार्केट में जल्द होगी एंट्री, लॉन्चिंग से पहले सामने आया फर्स्ट लुक

OnePlus Watch 2 Launch Date : वनप्लस अपनी OnePlus Watch 2 स्मार्टवॉच को गोल डायल डिजाइन में लॉन्च करेगा. इसका पहला लुक सामने आ गया है.

calender

OnePlus Watch 2 Launch Date : हैंटसेट निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) अपने यूजर्स के लिए एक के बाद एक डिवाइस को पेश कर रही है. अब कंपनी के एडवांस फीचर्स के साथ स्मार्टवॉच को लॉन्च करने वाली है. वनप्लस ने हाल ही में OnePlus Watch 1 को लॉन्च किया था. अब कंपनी इस OnePlus Watch 2 को पेश करने की तैयारी कर रही है. ये वॉच गोल डायल डिजान के साथ मार्केट में आ सकती है. कंपनी की इस अपकमिंग स्मार्टवॉच में शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं.

OnePlus Watch 2 का लुक

वनप्लस अपनी OnePlus Watch 2 स्मार्टवॉच को गोल डायल डिजाइन में लॉन्च करेगा. इसका पहला लुक सामने आ गया है. कंपनी की इस वॉच में मेटल चेसिस व डायल के दाईं साइड कुछ बटन दिए गए हैं. इसकी पट्टियां दो कलर्स के ऑप्शन में दी गई हैं. जिसमें ब्लैक और व्हाइट कलर शामिल है. यह स्मार्टवॉच एक साइड से स्पीकर ग्रिल व दूसरी ओर से दो बटन के साथ लॉन्च होगी.

OnePlus Watch 2 के स्पेसिफिकेशन

OnePlus Watch 2 में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 चिपसेट के साथ पेश होने वाली है. इसमें वेयरओएस 4 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है. वहीं वॉच में चार्जिंग के साथ डिस्प्ले के नीचे सभी हेल्थ सेंसर मौजूद होंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस स्मार्टवॉच को अगले साल यानी 2024 में लॉन्च कर सकती है.

जल्द लॉन्च होगा OnePlus 12

कंपनी यूजर्स के लिए लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ OnePlus 12 स्मार्टफोन को लॉ़न्च करने वाली है. इसमें Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा. फोन में 64 एमपी का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. साथ ही OnePlus 12 में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी दी गई है. फोन में वाईफाई और टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट दिया जा सकता है.

First Updated : Sunday, 12 November 2023