पोते को देखकर अपनी छड़ी छोड़, गोद में लेने को भागे बुजुर्ग दादाजी, वीडियो देख लोग हुए इमोशनल

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे फनी और मज़ेदार वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, तो कभी कुछ ऐसे भी वीडियो देखने को मिलते है। जिन्हें देख हम सभी भावुक हो उठते हैं और कभी - कभी तो हमारी आँखों में आंसू भी आने लगते हैं। ऐसे भावनात्मक वीडियोज अधिकतर घर परिवार से जुड़े होते हैं।

calender

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे फनी और मज़ेदार वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, तो कभी कुछ ऐसे भी वीडियो देखने को मिलते है। जिन्हें देख हम सभी भावुक हो उठते हैं और कभी - कभी तो हमारी आँखों में आंसू भी आने लगते हैं। ऐसे भावनात्मक वीडियोज अधिकतर घर परिवार से जुड़े होते हैं। जिसे देख हमें भी अपने बचपन के दिन याद आने लगते हैं और ऐसे में हमें अपने माता- पिता का वह प्यार, दादा - दादी का लाड- दुलार सब कुछ याद आने लगता है। ऐसा ही एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जो आपके दिल को छू जाएगी।

आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को अपने और अपने परिवार के लिए समय निकलना मुश्किल पड़ जाता है। वहीं यह भी देखा जाता है आजकल के बच्चे अपने बूढ़े माँ- बाप से कम और फ़ोन से ज़्यादा जुड़े हुए हैं। इसलिए हम आज आपके लिए यह वीडियो लेकर आये हैं। यह उन सभी लोगों के लिए है जिन्हें लगता है बूढ़े माँ - बाप बोझ बन गए हैं। यह वीडियो इस प्यारे से रिश्ते की महत्ता को दर्शाता है। जो आपको भावुक कर देगा।

अपने पोते को देख दादाजी हुए इमोशनल

सोशल मीडिया पर से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे की करीबन 85 साल के एक बुजुर्ग दादाजी को जो ठीक से चल भी नहीं पा रहें हैं। जिन्होंने एक हाथ में छड़ी पकड़ी हुई है और साथ में एक काले रंग की थैली भी हैं जिसमें कुछ सामान है। जैसे ही बुजुर्ग दादाजी सामने अपने नन्हे से पोते को देखते हैं, वह ख़ुशी के मारे उसके पास दौड़े चले आते हैं। आगे हम वीडियो में देखते हैं की दादाजी भागते हुए अपने पोते के पास आते हैं और इस दौरान वह अपने हाथ में पकड़ी छड़ी और थैली को एकदम से छोड़ देते हैं और अपने पोते को गोद में लेने लगते हैं।

 

वीडियो में बुजुर्ग दादाजी के अपने पोते के प्रति भाव देखकर ऐसा लगता है मानों जैसे उन्हें जन्नत मिल गयी हो। दादाजी के इस वीडियो को देखकर सभी लोग भावुक हो गए है। यह वीडियो एक दादा और पोते का प्रेम दर्शाता है, जिसमें साफ नज़र आता है की दादाजी के लिए उनका पोता कितना ज़्यादा मायने रखता है।

First Updated : Thursday, 23 February 2023