एक मुर्गी की ममता देख सोशल मीडिया पर भावुक हो रहे लोग, कहा- मां तो मां होती हैं

खूद बारिश में भीगकर अपने बच्चें को बचाकर निभाई जिम्मेदारी, मां की ऐसी ममता देख सोसल मीडिया पर भावुक हुए लोग सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मुर्गी अपने बच्चें को बारिश से बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रही है।

calender

खूद बारिश में भीगकर अपने बच्चें को बचाकर निभाई जिम्मेदारी, मां की ऐसी ममता देख सोसल मीडिया पर भावुक हुए लोग सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मुर्गी अपने बच्चें को बारिश से बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश  कर रही है।

सोसल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाती है जो लोगों का दिल जीत लेते है। इंसानों के अलावा जानवरों की भी वीडियो सोसल मीडिया पर भावुक कर देता है। हाल ही में ऐसे ही भावुक कर देने वाला वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक मां का अपने बच्चों के प्रति प्यार और स्नेह को देख सकते है। 

इंसानों के अलावा जानवर भी अपने बच्चों से बेहद प्यार करते है और अपने बच्चें को हर संकट से दूर करने के लिए अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते है। यहां तक की अपने बच्चों को बचाने के लिए खूद की जान को खतरे में भी डाल देती है।

दरअसल वीडियो मे बहुत तेज बारिश हो रही है और बारिश में एख मुर्गी खड़ी है उसके चुजें बारिश में भीग न जाए उसके लिए मुर्गी अपने पंख को फैलाकर उसके अंदर अपने चुजों को छिपा लेती है। यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें इस वीडियो में एक मुर्गी और चुजों के बीच प्यार देखा जा सकता है। मां और बच्चों का प्यार देख कर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे।

आपको बता दें की यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ट्विटर अकाउंट @Gabriele_corno नाम के द्वारा शेयर किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक मुर्गी अपने चुजों को बारिश से बचाने के लिए अपने पंख को फैलाकर सुरक्षा कवच बनाकर चुजों को उसके अंदर ढक लेती है। और खूद बारिश में भींगती रहती है।

 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को दखने के बाद यूज़र ढेर सारी प्रतीक्रियाएं दे रहे है। एक यूज़र वीडियो को देखने के बाद लिख रहें है- मां तो मां ही होती है, वही दुसरे यूज़र ने लिखा है की इंसान हो या जानवर मां की जिम्मेदारी समझ जाती है। आपको बता दें कि इस वीडियो को अबतक 21 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।

First Updated : Saturday, 25 February 2023