बिहार के भोजपुर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, एक्शन में प्रशासन, 5 लोग धरे गये

देश में लगातार पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। इसका ताजा मामला बिहार के भोजपुर से सामने आया है। यहां कई लोगों ने कथित तौर पर देशविरोधी नारेबाजी की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

calender

देश में लगातार पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की घटनाएं सामने आ रही है। इसका ताजा मामला बिहार के भोजपुर से सामने आया है। यहां कई लोगों ने कथित तौर पर देशविरोधी नारेबाजी की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की जा रही है। खुलेआम देशविरोधी नारेबाजी करने के बाद शहर के लोगों में काफी आक्रोश है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है। बताया जा रहा है पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पटना से लगभग 75 किलोमीटर दूर भोजपुर जिले के चांदी थाना इलाके का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक बैडमिंटन टूर्नामेंट में चांदी की टीम ने फाइनल मैच जीता और ट्राफी को लेकर टीम के सदस्यों और उनके समर्थर्कों ने क्षेत्र में विजय जुलुस निकाला। इस जुलूस में कुछ लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में देश विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए।

इस वीडियो के वायरल होने पर लोग तरह तरह की बात कर रहे है। पुलिस ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर बाकी के आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

First Updated : Saturday, 24 December 2022