ट्रेन की खिड़की से सिर बाहर निकलकर रील्स बनाना लड़की को पड़ा भारी, वीडियो देख भड़क उठे यूज़र्स

सोशल मीडिया रील्स बनाने के इतने दीवाने हो चुके हैं की वह अपनी जान तक की बाज़ी लगा लेते हैं। इस कारण से ऐसी कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं जिसमें कई लोगों ने अपनी जान तक भी गवा दी है। लोग ज़रा से शॉर्ट वीडियो और रील्स बनाने की वजह से न जाने कितनी उलटी - सीधी हरकतें करने लगते हैं। जिसमें से कुछ तो ऐसी - ऐसी होती हैं जिन्हे देख किसी को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो पाता है।

calender

सोशल मीडिया रील्स बनाने के इतने दीवाने हो चुके हैं की वह अपनी जान तक की बाज़ी लगा लेते हैं। इस कारण से ऐसी कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं जिसमें कई लोगों ने अपनी जान तक भी गवा दी है। लोग ज़रा से शॉर्ट वीडियो और रील्स बनाने की वजह से न जाने कितनी उलटी - सीधी हरकतें करने लगते हैं। जिसमें से कुछ तो ऐसी - ऐसी होती हैं जिन्हे देख किसी को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हो पाता है।

अक्सर, आपने देखा होगा की लोग न जगह की फ़िक्र करते हैं और न ही लोगों की मेट्रों हो या ट्रैन, गाड़ी हो या बाइक हर कोई अपने अजीबोगरीब हरकतों को दिखाना नहीं छोड़ते। इसकी वजह से वह न तो खुद की जान की परवाह करते हैं और न ही दूसरों की। हम आपको ऐसा इसलिए बता रहें हैं क्योकि अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख आप भी हैरान हो जायेंगे। वीडियो को देख हैरानगी के साथ - साथ आप उस इंसान की हरकत पर भी गुस्सा ज़ाहिर करने से नहीं कतराएंगे।

वीडियो में आप साफ - साफ देख सकते हैं कि किस तरह से एक शख्स है जो अपने सामने बैठी लड़की की वीडियो बना रहा है। देखने से साफ लग रहा है की यह लोग ट्रैन में सफर कर रहें हैं। वीडियो में आगे देखेंगे तो लड़की अपना सिर ट्रैन की खिड़की से निकलकर रील्स बनती नज़र आ रही है। तभी कुछ देर बाद दूसरे ट्रैक से आ रही ट्रैन लड़की के सिर के बराबर से होकर गुज़रती है। यह देख सोशल मीडिया पर लोग हक्के - बक्के हो रहें हैं और साथ ही लड़की की इस बेवकूफी पर भी हैरान हो रहे हैं।

 

इस वीडियो को @OTerrifying नाम के एक ट्विटर यूज़र ने अपने पेज पर शेयर किया है। एक रील बनाने के चक्कर में यह लड़की एक ही मिनट में अपनी जान गंवा बैठती। वो तो शुक्र है की लड़की ने एकदम से अपना सिर अंदर की ओर कर लिया। वीडियो देखने के बाद कई यूज़र्स गुस्साए हुए अपनी प्रतिक्रिया देते नज़र आ रहें हैं।

First Updated : Saturday, 25 February 2023