चूल्हे की राख की कीमत जानकर आप हो जाएंगे दंग, Amazon पर इतने रुपये किलो बिक रहा राख

Amazon: चूल्हे की राख जिसका उपयोग गांव में अभी भी बर्तन मांजने के लिए किया जाता है वही राख ऑनलाइन के प्लेटफॉर्म एमाज़ॉन पर Ash Powder के नाम से बिक रहा है जिसकी कीमत 1800 रुपये प्रति किलो है।

calender

Amazon: चूल्हे की राख जिसका उपयोग गांव में अभी भी बर्तन मांजने के लिए किया जाता है वही राख ऑनलाइन के प्लेटफॉर्म एमाज़ॉन पर Ash Powder के नाम से बिक रहा है जिसकी कीमत 1800 रुपये प्रति किलो है।

आजकल ऑनलाइन बाजार में सब कुछ खरिदने का मौका मिल रहा है। जैसे Cow Dung के नाम से उपले को पैकिंग करके बेचा जा रहा है। जिसकी कीमत 450 रुपये है, Chew Sticks मतलब दातून, इसको भी आप ऑनलाइन 100-150 रुपये में खरीद सकते है।

इंटरनेट के दौर में हमें कई सुविधाएं मिल रही है जैसे कोई भी चीज घर बैठे ही मंगा सकते हैं। और आपका ऑडर आपके घर तक पहूंच जाएगा। ऑनलाइन शॉपिंग शहर ही नहीं बल्की गांव में भी खूब प्रचलन है। आपको बता दें इंटरनेट पर हर तरह के समान उपलब्ध किए जा रहे हैं। रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले समान को भी अब हम ऑनलाइन खरीद सकते है।

हालांकि इसका गलत प्रभाव भी हो रहा है लेकिन आजकल के व्यस्त भरी जिंदगी में लोगों को ऑनलाइन चीजों का सहारा लेना पड़ता है। हाल ही में एमाज़ॉन पर एक डिस वॉश का पाउडर देखा गया जिसका उपयोग हमारे पुर्वज के समय से अब तक इसका इस्तेमाल आज भी गांव में  बर्तन मांजने में किया जाता है।

हम बात कर रहें चूल्हे की राख का जो अब ऑनलाइन पर भी उपलब्ध है। एमाज़ॉन पर चूल्हे का राख 1800 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है जो गांव में अभी भी फ्री में मिलती है। ऐसे कई चीजे है जो एमाज़ॉन पर मंहगे दामो में मिलते है लेकिन गांव में फ्री में मिलती है जैसे- लकड़ी, दातून, उपले इत्यादि।

बदलती दुनिया को देखते हुए हमने सभ्यता के नाम पर कई चीज़ों का त्याग कर दिया है, लेकिन एडवांस होने के कारण फिर से उन्हीं चीज़ों को अपना रहे हैं जो हमें प्रकृति से फ्री में मिल जाती है। लेकिन उसके लिए अब हमे पैसे चुकाने पड़ रहें है।

First Updated : Wednesday, 22 February 2023