Maharashtra: अदालत में आधे घंटे देर पहुंचने पर जज साहब ने दे दी घास काटने की सजा, पढ़ें दिलचस्प मामला

अदालत में न्यायाधीश द्वारा हर रोज कई फैसले सुनाए जाते हैं. लेकिन महाराष्ट्र के अदालत ने 2 पुलिसकर्मी को ऐसी सजा सुनाई है जिसे सुनकर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. तो चलिए पूरा मामला जानते है.  

calender

महाराष्ट्र की अदालत से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां 2 पुलिसकर्मी को जज ने कोर्ट में देरी से पहुंचने पर ऐसी सजा सुनाई है जिसे जानकर आपको हैरानी होगी. दरअसल, महाराष्ट्र कोर्ट के जज ने सुनवाई शुरु होने के आधे घंटे बाद पहुंचने पर पुलिसकर्मियों को घास काटने की सजा दे दी. इस सजा को पाकर पुलिसकर्मी भी काफी नाराज है. जिसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को भी दे दी गई है.

पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई जानकारी में बताया गया है कि, ये दोनों पुलिसकर्मी दो आरोपियों को लेकर कोर्ट में पेश करने आ रहे थे लेकिन खुद ही लेट हो गए. इस वजह से न्यायाधीश नाराज हो गए और पुलिसकर्मियों को ही घास काटने की सजा दे दी.

क्या है मामला-

यह मामला महाराष्ट्र के परभणी जिले का है. जहां मानवता थाने के एक कांस्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया था. 22 अक्टूबर की रात गश्त के दौरान इन दोनों आरोपियों को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा गया था. वहीं आरोपियों को हॉलीडे कोर्ट में सुबह 11 बजे पेश करना था. हालांकि, पुलिसकर्मी दोनों आरोपियों को लेकर कोर्ट में 1130 बजे कोर्ट में पहुंचे. जिसके बाद पुलिसकर्मी की देरी देखकर जज नाराज हो गए और पुलिसकर्मी को ही सजा सुना दी.

आपको बता दें कि, जज साहेब के द्वारा दी गई घास काटने की सजा पाकर पुलिसकर्मी बेहद नाराज है. इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों ने अपने सीनियर अधिकारियों को सूचना दी है.  वहीं अब परभणी के एसपी इन्चार्ज के हवाले से बताया गया है कि उचित कार्रवाई के लिए  एक विस्तृत रिपोर्ट न्यायपालिका को भेज दी गई है.

First Updated : Wednesday, 22 November 2023