चिली के जंगलों में लगी आग, कई एकड़ जंगल खाक, 13 की मौत

दक्षिणी अमेरिका के देश चिल्ली के जंगलों में भीषण आग लगी है। इस आग की चपेट में करीब 35 एकड़ जंगल जलकर खाक हो गए है। वहीं अब तक इस भयंकर आग से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। चिली में हालात इतने खराब हो गए है कि सरकार को इसके राष्ट्रीय आपदा घोषित करना पड़ा है।

calender

दक्षिणी अमेरिका के देश चिल्ली के जंगलों में भीषण आग लगी है। इस आग की चपेट में करीब 35 एकड़ जंगल जलकर खाक हो गए है। वहीं अब तक इस भयंकर आग से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। चिली में हालात इतने खराब हो गए है कि सरकार को इसके राष्ट्रीय आपदा घोषित करना पड़ा है।

चिली के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण देश भर में गर्म हवाएं चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिली के बायोबियो इलाके के शहर सेंटा जुआना में एक फायरफाइटर समेत करीब 11 लोगों की मौत हो गई है। यह इलाका राजधानी सेंटियागो से करीब 500 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चिली के दक्षिणी इलाके ला अरोकेनिया में बचाव अभियान में जुटे एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस दुर्घटना में एक पायलट और एक मैकेनिक की मौत हो गई है। इसके बार चिली सरकार ने बायोबियो और नुबल इलाके में राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दी है और इन इलाकों में सेना और अन्य संसाधनों की तैनाती की गई है।

जानकारी के मुताबिक, चिली के करीब 12 इलाकों के जगलों में आग लगी है। इस आग की चपेट में आने से चिली के सैकड़ो घर तबाह हो गए है। चिली सरकार के मंत्री कैरोलिना तोहा ने बताया कि आने वाले दिनों में हालात ज्यादा खराब हो सकते है।

चिली के राष्ट्रपति गैब्रिएल बोरिक इस आपदा पर नजर रखे हुए है और इसके लिए बायोबियो और नुबल पहुंच गए है। राष्ट्रपति ने कई जगह जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका भी जताई है।

First Updated : Saturday, 04 February 2023