Budget 2024 : केंद्र सरकार ने पिछले साल खेल बजट में की थी बढ़ोतरी, जानिए इस बार क्या है प्लान

Budget 2024 : इस वर्ष पेरिस में ओलंपकि गेम्स का आयोजन होने वाला है. इसलिए केंद्र सरकार इस बार के आम बजट में खेल बजट में बड़ा ऐलान कर सकती है.

calender

Sports Budget 2024 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार 1 फरवरी यानी आज देश का आम बजट पेश करेंगी. यह अंतरिम बजट होगा और लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. इस बार के बजट से आम जनता को बहुत उम्मीदें है, हर किसी किसी को बजट की घोषणा का इंतजार है. ऐसे में खेल बजट को लेकर भी लोगों और खिलाड़ियों के मन में बहुत से सवाल आ रहे हैं. इस वर्ष पेरिस में ओलंपकि गेम्स का आयोजन होने वाला है. ऐसे में खेल केंद्र सरकार बजट में बड़ा ऐलान कर सकती है.

पिछले साल का खेल बजट

केंद्र सरकार ने पिछले साल खेल मामलों के मंत्रालय के लिए 3397.32 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. जो कि साल 2022 के बजट से 723.97 करोड़ रुपये अधिक था. इस दौरान स्पोर्ट्स बजट में 423.16 करोड़ की बढ़ोतरी की थी. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी सरकार इस बार में खिलाड़ियों को सौगात दे सकती है.

खेलो इंडिया का बढ़ाया था बजट

खेल मंत्रालय की ओर से ओलंपिक समेत सभी मल्टीस्पोर्ट्स की तैयारियों के लिए विदेश में प्रतिस्पर्धा और अभ्यास का खर्च उठाया जाता है. वित्त वर्ष 2020-21 में खेलो इंडिया के लिए 890.42 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. फिर 2021-22 232-71 करोड़ रुपये की कमी की गई थी और इसे 657.71 करोड़ रुपये कर दिया गया था. वहीं साल 2022-23 में खेलो इंडिया कार्यक्रम में 316 करोड़ 29 लाख रुपये का इजाफा किया था, इसे 974 बढ़ाया था. पिछले साल 2023-24 के लिए इस बजट को 1000 करोड़ रुपये कर दिया गया था.

इस साल मिल सकती है बड़ी सौगात

इस साल ओलंपिक जैसे कई बड़े गेम्स होने वाले हैं. सरकार की ओर से नई प्रतिभाओं को ढ़ढ़ने के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स और नेशनल गेम्स का अहम योगदान रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि खेल बजट में की गई बढ़ोतरी से खेल सुविधाओं को सुधारने में मदद मिल सकती है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिए बजट में साल 2023-24 में 45 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया था और इसे 325 करोड़ रुपये कर दिया गया था.

खेल प्राधिकरण के लिए क्या था बजट

बीते वर्ष भारतीय खेल प्राधिकरण को मिलने वाले बजट में 36.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. साल 2022-23 में यह 749.43 करोड़ रुपये था. साल 2023-24 के लिए 785.52 करोड़ रुपये था. उससे पहले 2021-22 में यह 660.41 करोड़ रुपये था. वहीं साल 2020-21 में 500 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया था. इसके अलावा विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी से संबद्ध राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी को खेल मंत्रालय की ओर से पिछले साल 21.73 करोड़ रुपये दिए गए थे. वहीं राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला को 19.50 करोड़ रुपये मिले थे.

First Updated : Thursday, 01 February 2024