दिल्ली में जलसंकट पर बीजेपी ने AAP को घेरा

बढ़ती गर्मी में दिल्ली में जलसंकट गहरा गया है। भूजल का स्तर तो दिल्ली में पहले से ही काफी नीचे चला गया है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली की जनता को हरियाणा की तरफ जितना पानी देने का करार किया गया था

Janbhawana Times
Janbhawana Times

बढ़ती गर्मी में दिल्ली में जलसंकट गहरा गया है। भूजल का स्तर तो दिल्ली में पहले से ही काफी नीचे चला गया है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली की जनता को हरियाणा की तरफ जितना पानी देने का करार किया गया था उससे अधिक पानी हरियाणा दे रहा है लेकिन दिल्ली में पानी की किल्लत इसलिए है क्योंकि दिल्ली में लैंड लॉस और लीकेज में 35 फीसदी पानी नुकसान हो जाता है। दिल्ली जलबोर्ड इस नुकसान का समाधान नहीं निकाल पा रही है.

इसके कारण दिल्लीवासियों को इस गर्मी में भी पानी की मार झेलनी पड़ रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस वक्त दिल्लीवासियों के हित में हक से ज्यादा पानी देने का जो वादा किया था वे पूरा कर रहे हैं। आदेश गुप्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार दिल्ली को 1054 क्यूसेक पानी प्रतिदिन मिलना चाहिए जिससे 100 क्यूसेक अतिरिक्त पानी हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली में जल संकट और दिल्लीवासियों को राहत पहुंचाने के लिए दिया जा रहा है।

दिल्ली को जो पानी मिलता है उसमें भाखड़ा डैम से 371 क्यूसेक, नांगल डैम से 125 क्यूसेक और यमुना ताजेवाला से 330 क्यूसेक पानी यानि कुल 826 क्यूसेक पानी होता है जिसमें 13 फिसदी लैंड लॉस होकर 719 क्यूसेक पानी दिल्ली तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिल्ली को मिलने वाला 330 क्यूसेक पानी अतिरिक्त हरियाणा भी देता है।

आदेश गुप्ता ने केजरीवाल से अनुरोध करते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, इसलिए पंजाब से भाखड़ा-नागल बांध से आने वाले पानी के लिए अलग से व्यवस्था की जाए. क्योंकि दिल्ली हमेशा से ही पानी के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर है. साथ ही पाइप लाइनों से होने वाले 35 फीसदी लीकेज की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए. ताकि दिल्ली की जनता को पानी की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।

calender
14 June 2022, 08:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो