'चार चरणों में बीजेपी चारों खाने चित', देखिए केजरीवाल और अखिलेश की PC
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार सुबह 10 बजे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ लखनऊ में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही खींचतान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यूपी पहुंचे. उन्होंने गुरुवार को लखनऊ पहुंचकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की, इस दौरान दोनों ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. इस PC में दोनों नेता BJP को घेरते नजर आए. PC की जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर दी थी.
यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का इरादा संविधान बदलने का है, इसीलिए 400 सीटों का नारा दिया जा रहा है. हालांकि, बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी है कि वह संविधान की रक्षा करने वाली पार्टी है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर पीएम मोदी चुनाव जीतते हैं तो वह पांच साल तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे.