Avatar 2 OTT: 16 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वाटर बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचाने में कामयाब रही, हालांकि बहुत से भारतीय ओटीटी यूज़र ने अभी तक शानादार फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वाटर बॉक्स का मजा नहीं ले सके है, ऐसे में फिल्म निर्देशक ने 'अवतार: को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है।
अगर आप'अवतार: द वे ऑफ वाटर को ओटीटी पर देखना चाह रहे है तो आपको बता दें कि इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले सभी दर्शक इस फिल्म यानी 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' को disneymovieinsiders.com पर आप देख सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह फिल्म फिलहाल रेंट पर मौजूद है, इस फिल्म को आप आईट्यून्स (iTunes) और यूट्यूब (YouTube) से खरीद सकते है, इसकी हाईडेफिनेशन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 850 है और स्टैंडर्ड डेफिनेशन वर्जन की कीमत 690 है, इस वर्जन के साथ कुछ डिजिटल वर्जन में स्क्रीन के पिछे की भी कुछ खासियत दर्शकों को देखने को मिलेगी। लंबे समय के इंतजार के बाद 'अवतार: द वे ऑफ वाटर को व्यूअर्स ओटीटी पर देख पाएंगे।
2009 में रिलीज हुई जैम कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था, इसका फस्ट सीक्वेल सिनेमाघर में शानदार हिट हुआ था जिसके बाद दर्शक फिल्र्म के दुसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वाटर बॉक्स ऑफिस पर बेहद ही शानदार कलेक्शन किया, साथ ही इस फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ कर नए रिकॉर्ड अपने नाम किए है। आईएमडीबी (Imdb) ने इस फिल्म यानी जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वाटर को 7.8 की रेटिंग दी है। First Updated : Wednesday, 29 March 2023