Oscar 2022: साल 2022 के ऑस्कर अवॉर्ड में स्लैपगेट के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आये विल स्मिथ, क्रिस रॉक ने कहा - शब्द चोट पहुंचाते हैं

ऑस्कर अवॉर्ड दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड के तौर पर माना जाता है। अब जिस तरह से इस साल 2023 में होने वाला ऑस्कर इवेंट नज़दीक आ रहा है, वैसे - वैसे ही पिछली साल 2022 में हुए ऑस्कर अवॉर्ड इवेंट की याद भी ताज़ा होती जा रही है।

calender

ऑस्कर अवॉर्ड दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड के तौर पर माना जाता है। अब जिस तरह से इस साल 2023 में होने वाला ऑस्कर इवेंट नज़दीक आ रहा है, वैसे - वैसे ही पिछली साल 2022 में हुए ऑस्कर अवॉर्ड इवेंट की याद भी ताज़ा होती जा रही है। जिसमें पिछली साल 2022 ऑस्कर अवॉर्ड में स्लैपगेट यानी थप्पड़ कांड की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना की चर्चा कई महीनों से होती चली आ रही है।

जानिए क्या था थप्पड़ कांड का मामला?

आपको बता दें, कि 27 मार्च साल 2022 94वें एकेडमी में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड इवेंट में विल स्मिथ (Will Smith) ने मंच पर जाकर सबके सामने क्रिस रॉक (Chris Rock) को जोरदार तमाचा जड़ दिया था। दरअसल, कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) ने शो को होस्ट करते हुए हंसी - ठिठोली के चलते मंच पर विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी जैडा पिकेंट स्मिथ (Jada Pickent Smith) के बारे में मज़ाक बनाया। जिसपर विल स्मिथ (Will Smith) भड़क उठे और स्टेज पर आकर सबके सामने क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ मार दिया।

विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी जैडा पिकेंट स्मिथ की बीमारी का क्रिस ने बनाया था मज़ाक

दरअसल कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) ने बातों - बातों में स्टेज पर विल की पत्नी के गंजेपन पर टिप्पणी करते हुए कहा की उन्हें फिल्म 'G.I. JANE' में उनके गंजेपन के कारण ही लिया गया था, जैडा ने इस फिल्म के लिए अपने बाल नहीं कटवाएं थे बल्कि वह एक एलोपेसिया (alopecia) नामक बीमारी से घ्रस्त हैं, जिससे उनके सर के सारे बाल गायब हो गए। अपनी पत्नी के बारे में यह बात सुनकर विल स्मिथ (Will Smith) को गुस्सा आ गया और जभी उठकर मंच पर सबके सामने उन्होंने क्रिस रॉक (Chris Rock) को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और यह भी कहा की अपनी गंदी जुबान पर मेरी पत्नी का नाम मत लाना और कोई भी जोक क्रैक मत करना। हालाँकि बाद में विल स्मिथ (Will Smith) ने अवॉर्ड वालों से माफ़ी भी माँगी और कहा 'लव्स मेक यू क्रेजी थिंग्स' ( Love Makes You Crazy Things')

नेटफ्लिक्स से पहले एक लाइव ग्लोबल स्ट्रीमिंग शो के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) ने सभी को कहा की 'मैं आज रात किसी को भी नाराज़ किये बिना शो करने की पूरी कोशिश करूंगा' उन्होंने यह भी बताया की मैं यह कोशिश करूंगा की किसी को मेरे शब्दों से चोट न पहुंचे क्योंकि शब्द हमेशा चोट पहुंचाते हैं'.

हाल ही में हॉलीवुड के सुपरस्टार विल स्मिथ (Will Smith) को शनिवार मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport ) पर स्पॉट किया गया था। वहां पर उन्हें आस - पास के लोगों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया।

First Updated : Sunday, 12 March 2023