Anant Radhika Wedding: शादी से पहले अनंत ने बताया क्यों राधिका को चुना अपना जीवनसाथी, देखें वीडियो
Anant Radhika Wedding: देश के जाने माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के सिर पर जल्द सेहरा सजने वाली है. 1 मार्च से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग शादी होने जा रहा है . इस बीच अनंत अंबानी ने अपनी होने वाली दुल्हन के बारे में कुछ खास जानकारी दी है तो चलिए जानते हैं.
Anant Radhika Wedding: देश के जाने माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के सिर पर जल्द सेहरा सजने वाली है. 1 मार्च से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग शादी होने जा रहा है . इस बीच अनंत अंबानी ने अपनी होने वाली दुल्हन के बारे में कुछ खास जानकारी दी है तो चलिए जानते हैं.
प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू होने से पहले अनंत अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी होने वाली दुल्हन राधिका के बारे में बात की. उन्होंने राधिका की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि, उन्होंने राधिका से शादी करने का फैसला क्यों लिया?
मैं लकी हूं कि, मुझे राधिका मिली
इंटरव्यू के दौरान अनंत अंबानी ने कहा कि, मैं बहुत खुशनसीब हूं कि, मुझे राधिका जैसी जीवनसाथी मिली. उन्होंने आगे कहा कि, मैं बचपन में सोचता था कि, कभी शादी नहीं करूंगा और हमेशा जानवरों की देखभाल करूंगा. हालांकि, जब मैं राधिका से मिला तो उसमें मैंने खुद को देखा, वो बिल्कुल मेरी तरह ही हैं. राधिका में भी जानवरों के प्रति उदारता और पालन-पोषण की भावना है.