हरियाणा के चार जिलों में दोबारा स्कूल बंद करने के आदेश

हरियाणा के चार जिलों में दोबारा स्कूल बंद करने के आदेश

Lalit Hudda
Lalit Hudda

बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर हरियाणा के चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में आगामी आदेशों तक दोबारा स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। पहले भी इन जिलों में स्कूलों को बंद किया था, लेकिन प्रदूषण कम होने के बाद खोल दिया गया था।

पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों में स्कूल बंद करने के लिए कहा गया है। निर्माण कार्य नहीं होंगे, डीजल के जेनरेटर भी नहीं चलेंगे प्रदूषण कम करने के लिए एनजीटी की ओर से राज्य सरकारों को हिदायत दी गई हैं।

Read more: चाचा शिवपाल के लिए क्या बोलें अखिलेश?

हरियाणा के भी एनसीआर के सभी 14 जिलों में निर्माण कार्य बंद कर दिए हैं। इन जिलों में प्लंबर, मकानों की आंतरिक सज्जा, बिजली और बढ़ई के काम जारी रहेंगे। इन कामों के करने से प्रदूषण नहीं फैलेगा। बता दें कि हरियाणा में प्रदूषण का स्तर बढ गया है। अधिकतर शहरों में हवा सांस लेने लायक नहीं रही है। इससे पहले भी एनसीआर के शहरों में स्कूूलों को बंद कर दिया था।

इसके बाद एक दिसंबर को स्कूूल खुले थे, लेकिन प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद हरियाणा सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। NGT की ओर से प्रदूषण को कम करने के लिए राज्य सरकारों को हिदायतें दी गई हैं। इस कड़ी में हरियाणा के पर्यावरण विभाग ने एनसीआर में पडऩे वाले प्रदेश के सभी 14 जिलों में निर्माण कार्य बंद कर दिए हैं, ताकि उनसे उडऩे वाली धूल की वजह से प्रदूषण न बढ़े।

.
calender
03 December 2021, 05:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो