केंद्र ने नए सीडीएस अनिल चौहान को जेड श्रेणी सुरक्षा कवर प्रदान किया

केंद्र ने नए सीडीएस अनिल चौहान को जेड श्रेणी सुरक्षा कवर प्रदान किया

calender

नई दिल्ली: केंद्र ने नए सीडीएस अनिल चौहान को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को आदेश जारी कर सीडीएस अनिल चौहान की जेड श्रेणी सुरक्षा देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि CDS को जेड श्रेणी की सुरक्षा के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों का सिक्योरिटी कवर मिलेगा। खुफिया एजेंसी के इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने यह फैसला किया है। इस फैसले के बाद चौहान की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के 33 जवान उनके घर से लेकर यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे।

बता दें कि देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत की मौत के लगभग 9 महीने के बाद दूसरे सीडीएस अनिल चौहान के नाम का एलान किया गया। चौहान ने बीते शुक्रवार को पद संभाला है। चौहान देश के दूसरे सीडीएस हैं जिन्होंने देश के सुरक्षा के उच्चतम पद को हासिल किया है। चौहान इसके साथ-साथ चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के स्थाई सदस्य भी होंगे। 

First Updated : Monday, 03 October 2022