संसद में राघव चड्ढा ने उठाई विदेश में बैठे गैंगस्टर्स को वापिस भारत लाने की मांग

जबसे संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है तबसे आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा में अपनी मांगों को बेझिझक रख रहे है। चीन के साथ झड़प, बेअदबी पर सख्त कानून और चीन के साथ व्यापार खत्म करने जैसी मांग उठाने के बाद मंगलवार को राज्यसभा में राघव चड्ढा ने विदेश में बैठे गैंगस्टर्स को वापिस भारत लाने की मांग को भी उठाया है।

Vishal Rana
Vishal Rana

जबसे संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है तबसे आम आदमी पार्टी नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा में अपनी मांगों को बेझिझक रख रहे है। चीन के साथ झड़प, बेअदबी पर सख्त कानून और चीन के साथ व्यापार खत्म करने जैसी मांग उठाने के बाद मंगलवार को राज्यसभा में राघव चड्ढा ने विदेश में बैठे गैंगस्टर्स को वापिस भारत लाने की मांग को भी उठाया है।

राज्यसभा में अपनी इस मांग को उठाते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि, गैंगस्टर्स को देश वापिस लाया जाए और कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए। आगे उन्होंने कहा कि, पिछली सरकारों ने गैंगस्टर्स को बढ़ावा दिया है। जिसके चलते कुछ देश गैन्गस्टर्स के लिए महफ़ूज़ ठिकाने बन गये हैं। अब उनको वापिस लाकर कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए कानून बनना चाहिए।

इससे पहले राघव चड्ढा ने बेअदबी पर आजीवन कारावास की मांग उठाई है। बता दे, पंजाब के साथ-साथ पूरे देश में बेअदबी के मामले बढ़ते जा रहे है। बेअदबी करने वालों पर कड़ी-कड़ी से कारवाई हो इसी को लेकर राघव चड्ढा ने संसद में आज आजीवन कारावास की मांग उठाई है।

ये खबर भी पढ़ें...............

संसद में राघव चड्ढा ने की चीन से व्यापार खत्म करने की मांग, माइक किया गया बंद

calender
20 December 2022, 08:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो