दावोस में WEF की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे राघव चड्ढा

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में 50 से अधिक शासन प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने की संभावना है। वहीं इस बैठक में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद भी भाग लेंगे। इस बात की जानकारी राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करके दी।

Vishal Rana
Vishal Rana

स्विट्जरलैंड के रेजॉर्ट शहर दावोस में 16 से 20 जनवरी, 2023 तक विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक होगी। इस बैठक 100 से ज्यादा भारतीय नेता शामिल होंगे। बता दें, दुनिया भर के अमीर एवं ताकतवर लोग इस बैठक में हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में 50 से अधिक शासन प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने की संभावना है।

वहीं इस बैठक में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद भी भाग लेंगे। इस बात की जानकारी राघव चड्ढा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करके दी। राघव चड्ढा ने ट्वीट करके लिखा कि, "अगले हफ्ते मै दावोस में हो रही विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में भाग लूंगा।"

 

इसके अलावा उन्होंने लिखा कि, "विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) महत्वपूर्ण वैश्विक प्रभाव को चलाने के लिए व्यवसाय, सरकार, समाज और शिक्षा जगत के नेताओं को जोड़ता है। स्विस आल्प्स की सुंदरता के बीच अर्थव्यवस्था, जलवायु कार्रवाई और अधिक पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं।"

बता दे, अगले हफ्ते से विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक का आयोजन स्विट्जरलैंड के रेजॉर्ट शहर दावोस में होने जा रहा है। इस बैठक में सभी देश जलवायु कारवाई और अर्थव्यवस्था को लेकर अहम चर्चा करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें.............

CM vs Governor: मुख्यमंत्री बनाम राज्यपाल की लड़ाई ने दिया देश की सियासत को नया रंग

calender
13 January 2023, 08:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो