नहीं थम रहा कोरोना! देश में टूटा 149 दिन का रिकॉर्ड, 1,890 नए कोविड-19 मामले, 7 मौतें

भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ना शुरू हो गया है। पिछले कई दिनों से हर रोज हजार के ऊपर कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

calender

भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ना शुरू हो गया है। पिछले कई दिनों से हर रोज हजार के ऊपर कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। एकाएक कोरोना के बढ़े मामले से चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 1890 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले यह संख्या 300 अधिक है, शनिवार देश में 1530 नए कोरोना केस सामने आए थे।

कोरोना के बढ़ते दैनिक मामलों के चलते सक्रिय केस भी बढ़ गए हैं। अब देश में 9433 सक्रिय कोरोना मरीज हैं, यह कुल कोरोना मामलों का 0.02 प्रतिशत है। इसके अलावा देश में कोरोना के कारण बीते 24 घंटों में सात मौतें दर्ज की गई हैं। इसमें महाराष्ट्र, गुजरात में दो-दो और केरल में तीन मौतें हुई हैं। देश में अब कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 530831 पहुंच गई है।

First Updated : Sunday, 26 March 2023