SSC Scam: TMC विधायक माणिक भट्टाचार्य को ED ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के शिक्षक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। इडी ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

पश्चिम बंगाल के शिक्षक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। इडी ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि भट्टाचार्य को प्राथमिक खंड में शिक्षण कर्मचारियों की कथित तौर गैर कानूनी तरीके से नियुक्ति के मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक ईडी ने यह कार्रवाई माणिक से लंबी पूछताछ के बाद की है। पूरा मामला प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियों में अनियमितताओं से संबंधित है। ईडी की टीम ने माणिक भट्टाचार्य से सोमवार दोपहर पूछताछ शुरू की थी। लंबी पूछताछ के दौरान जांच में सहयोग न करने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई है। उन्हें मंगलवार को न्यायिक प्रक्रिया के लिए विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।वह राज्य प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष है और जून में कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें उनके पद से हटा दिया गया था।शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में पार्थ चटर्जी के बाद गिरफ्तार होने वाले वह तृणमूल के दूसरे हाई-प्रोफाइल विधायक हैं।

गौरतलब है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद एसएससी घोटाले में धन की जांच कर रहे ईडी ने 23 जुलाई को पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी कथित करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को इसी मामले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने मुखर्जी के दो फ्लैटों से करीब 49 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किया था।

calender
11 October 2022, 02:40 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो