Akhilesh Yadav: 'ये कोई नई चीज नहीं', अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर बोले अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Akhilesh Yadav On ED Summons To Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान सपा प्रमुख ने कहा, "ये कोई नई चीज नहीं हो रही है जितने भी विपक्ष के नेता है उनके खिलाफ लगातार सरकार कार्रवाई कर रही है. पूरा देश जनता है कि एजेंसी का इस्तेमाल हो रहा है. सरकार के लोगों का खुद मानना है कि एजेंसी का इस्तेमाल होने से सरकार का ही नुकसान होगा."
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, केंद्र की मौजूद सरकार विपक्ष के सभी नेताओं के खिलाफ एजेंसी का इस्तेमाल कर उनपर दवाब बनाने की कोशिश कर रही है और उनको बदनाम कर रही है. सबसे बड़ी बात है कि विपक्ष के नेताओं के विश्वसनियता पर सवाल खड़ा करना चाह रही है एजेंसी.
'विपक्षी नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन पर बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा, अगर ये घटना हो रही है तो केवल एक राजनीतिक दल और एक नेता के साथ नहीं है. यह देश के जीतने भी विपक्षी नेता हैं, एक-एक करके उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह केवल जनता में दिखाने के लिए किया जा रहा है. सच्चाई तो यह है कि देश का सबसे बड़ा स्कैंडल नोटबंदी है.
#WATCH लखनऊ (यूपी): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा भेजे गए समन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "ये कोई नई चीज नहीं हो रही है जितने भी विपक्ष के नेता है उनके खिलाफ लगातार सरकार कार्रवाई कर रही है....पूरा देश जनता है कि एजेंसी का… pic.twitter.com/Gfdy5x4ikB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2024
शराब नीति मामले में केजरिवाल को ईडी का नोटिस
शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीसरा नोटिस भेजा है. हालांकि, ईडी के तीसरे नोटिस के बाद भी दिल्ली के मुख्यमंत्री पेश नहीं होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से नोटिस को लेकर कहा गया है कि चुनाव प्रचार से रोकने के लिए केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश चल रही है. आप का कहना है कि केजरीवाल जांच में सहयोग करने को तैयार हैं.