Delhi: हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में निकाली जाएगी शोभा यात्रा! अलर्ट पर पुलिस, अद्धसैनिक बल तैनात

दिल्ली पुलिस ने संवेदनशील इलाके जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकाले के लिए हिंदू संगठनों को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। वहीं नाराज विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने सभी से यात्रा में शामिल होने का आह्वान किया।

calender

गुरुवार (छह अप्रैल) को देश भर में हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाएगा। हनुमान जयंती के मौके पर भजन-कीर्तिन, भंडारे का आयोजन किया जाता है। साथ ही हनुमान जी की शोभा यात्रा निकाली जाती है। हनुमान जयंती से एक दिन पहले राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती को लेकर जहांगीरपुरी में फ्लैग मार्च भी किया है। 

हनुमान जयंती को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस ने हनुमान जयंती को लेकर संवेदनशील इलाके जहांगीरपुरी में फ्लैग मार्च किया। दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी इलाके में शोभा यात्रा निकालने के लिए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और अन्य हिंदू संगठनों को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। इससे नाराज विश्व हिंदू परिषद ने सभी लोगों से गुरूवार को यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

2022 में हनुमान जयंती पर हुई थी हिंसा 

दरसअल, पिछले साल जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन शोभा यात्रा के दौरान दंगे भड़क गए थे। इस बार रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान भी इलाके में तनावपूर्ण माहौल रहा था। दिल्ली पुलिस ने रामनवती पर जहांगीरपुरी इलाके में हिंदू संगठनों को शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद भी शोभा यात्रा निकाली गई थी। अब हनुमान जयंती के मौके पर हिंदू संगठनों ने जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा निकालने की अनुमति मांगी थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने इनकार कर दिया है। इससे नाराज वीएचपी ने जहांगीरपुरी में सभी से शोभा में शामिल होने का आह्वान किया है। 

गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

हनुमान जयंती के मौके पर किसी तरह की कोई हिंसा न हो इसके लिए गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। बुधवार को गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को माहौल बिगाड़ने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिए है। एडवाइजरी के तरह राज्य सरकारें कानून व्यवस्था बनाए रखने, हनुमान जयंती के मौके पर शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों की निगरानी सुनिश्चित करें। 

वीएचपी ने शोभा यात्रा में शामिल होने का किया आह्वान

दिल्ली पुलिस की ओर से जहांगीरपुरी इलाके में छह अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है। इससे नाराज विश्व हिंदू परिषद ने सभी से शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की है। इसके बाद से पूरे इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। दिल्ली अलर्ट पर है और इलाके में फ्लैग मार्च किया गया। वहीं चप्पे-चप्पे पर अद्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। दरसअल, हिंदू संगठनों ने शोभा यात्रा निकालने की इजाजत मांगी है, लेकिन पुलिस ने लॉ एंड आर्डर का हवाला देते उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया।

First Updated : Wednesday, 05 April 2023