JNUSU Election: महामारी के कारण चार साल के बाद 22 मार्च को जेएनयू अपने छात्र संघ चुनाव कराएगा. दो प्रमुख समूह विवाद में हैं: यूनाइटेड लेफ्ट, जिसमें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शामिल हैं. इसके अलावा, कांग्रेस की छात्र शाखा, नेशनल स्टूडेंट यूनियन के पास केवल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए उम्मीदवार हैं.
जेएनयू में लंबे अंतराल के बाद JNUSU के इलेक्शन होने जा रहे हैं. इस दौरान JNU में लेफ्ट विंग और ABVP ने मसाल मार्च निकाला. इसमें एबीवीपी के अध्यक्ष प्रत्याशी उमेश चंद्र अजमीरा, उपाध्यक्ष प्रत्याशी दीपिका शर्मा, सचिव प्रत्याशी अर्जुन आनंद और संयुक्त सचिव प्रत्याशी गोविंद दांगी के नेतृत्व में मशाल मार्च निकाला गया. दूसरी तरफ वाम संगठनों ने भी जुलूस निकाला जो चंद्रभागा से गंगा ढाबे तक रहा. जुलूस में जेएनयू के अलग - अलग विभागों से सैकड़ों की तादाद में छात्रों की हिस्सेदारी देखी गई. इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारे लगाए गए.
JNU के इलेक्शन काफी चर्चा में रहते हैं, इस दौरान यहां पर सिक्योरिटी का भा काफी ध्यान रखा जाता है. क्योंकि अक्सर छात्रों में मारपीट की खबरें सामने आती रहती हैं. ये झगड़े लेफ्ट विंग और ABVP के बीच होते हैं. अब इलेक्शन होने जा रहे हैं तो यूनिवर्सिटी का माहौल एकदम अलग होगा. छात्रों ने पिछले दिनों काफी जोरो शोरों के साथ चुनाव का प्रचार किया. अब 22 मार्च को इलेक्शन कराए जाएंगे. JNU के इलेक्शन काफी दिसचस्प होते हैं इस दौरान यहां पर सभी की नजर रहने वाली है.
इलेक्शन से पहले JNU परिसर में हर तरफ छात्रों का मेला नजर आ रहा है. इस दौरान पूरे JNU में काफी चहल पहल नजर आ रही है, किसी जगह पर ढोल ताशे बजाए जा रहे हैं, तो कहीं पर नारेबाजी हो रही है. ऐसे में यहां के चुनाव के नतीजे देखना काफी दिलचस्प रहेगा. 22 को मतदान होंगे इसके दो बाद यानी 24 मार्च को इस इलेक्शन के नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे. First Updated : Thursday, 21 March 2024