हरियाणा में कबूतरबाजी के धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ सरकार ने सख्त रूख अख़्तियार किया है. प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज की माने तो 1000 से अधिक मामले दर्ज कर इस तरह के काम में लगे अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य में विदेश भेजने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी के तहत नई एसआईटी ने अब तक कुल 1008 मामले दर्ज किए हैं। इसके तहत 662 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.