World Health Day 2023 : स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में तेलंगाना की प्रगति देश के अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा है-सीएम केसीआर

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने प्रदेश की जनता से कामना की कि वो विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सभी लोग उपजाऊ भूमि और अच्छे वातावरण के बीच स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।

calender

आज पूरे दुनियाभर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की थी। इस दिन को मनाने का उद्देश्य है लोगों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना है। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत पर ध्यान कम दे पाते हैं कई बार लोगों को बीमारी होने के बाद भी उसकी जुड़ी जानकारी नहीं होती है।

इस दिन पर विश्व के बहुत से देशों में स्वास्त्थ्य से जुड़े प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं और लोगों को हेल्थ को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है। आपको बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव राज्य की जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कई योजनाएं चलाते हैं। जिससे प्रदेश की जनता को स्वस्थ रखा जा सके। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सीएम केसीआर ने प्रदेश की जनता से अच्छे से मनाने की कामना की है।

सीएम ने की कामना

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने प्रदेश की जनता से कामना की कि वो विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सभी लोग उपजाऊ भूमि और अच्छे वातावरण के बीच स्वस्थ जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि “सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा और चिकित्सा क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए मजबूत उपायों से राज्य एक 'स्वस्थ तेलंगाना' बन गया है”। उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में तेलंगाना की प्रगति देश के अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा है”।

सीएम केसीआर का बयान

गुरुवार 6 अप्रैल को सीएम केसीआर ने तेलंगाना की जनता से कहा “हम संयुक्त प्रशासन के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की कमी की विकट परिस्थितियों से स्वराष्टम में जिलाको मेडिकल, पैरा मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज स्थापित करने के स्तर पर पहुंच गए हैं”।

आपको बता दें कि तेलंगाना में मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाकर और सरकारी अस्पतालों, मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों में जरूरत के हिसाब से स्टाफ की नियुक्ति कर आम आदमी तक दवा पहुंचाई गई है”।

'मेडिकल हब' बनाने की तैयारी

सीएम केसीआर ने कहा कि “हैदराबाद में स्थित निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NIMS) में 2,500 बेड के लगाए जा रहे हैं”। “वहीं वारंगल को 'मेडिकल हब' के रूप में विकसित किया जा रहा है”। आपको बता दें कि केसीआर सरकार राज्यों में बहुत सी बड़ी योजनाओं को लागू किया है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है।

तेलंगाना की स्वास्थ्य योजनाएं

तेलंगाना के सीएम केसीआर ने राज्य में कई लाभकारी स्वास्थ्य योजना को लागू किया है जिसका फायदा आज प्रदेश की जनता को मिल रहा है। इन योजनाओं में केसीआर किट, केसीआर पोषण किट, तेलंगाना डायग्नोस्टिक्स, आरोग्य श्री, कर्मचारी, आरोग्य लक्ष्मी, अम्मा ओडी, आरोग्य मान्या, बस्ती दवाखाना, पल्ले दवाखाना, और पत्रकार स्वास्थ्य सिम, मुफ्त डायलिसिस, 108 आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवाएं, प्रशामक देखभाल और दृष्टि जैसी योजनाओं का लाभ आज लोगों को मिला है।

तेलंगाना को मिला पुरस्कार

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य और फिटनेस अभियान में तेलंगाना को पुरस्कार से स्मानित किया गया था। इस कार्यक्रम में तेलंगाना ने तीन अवॉर्ड जीते हैं। सीएम केसीआर ने कहा कि “नीति आयोग द्वारा जारी चौथे स्वास्थ्य सूचकांक में तेलंगाना को तीसरा स्थान मिला है”।

केंद्रीय आर्थिक सर्वेक्षण 2022-2023 के अनुसार, तेलंगाना को उन राज्यों में दूसरा स्थान मिला है, जहां दक्षिण भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य पर सरकार की हिस्सेदारी ज्यादा है।

विश्व स्वास्थ्य दिवस का इतिहास

वर्ष 1948 में दुनियाभर के देशों के साथ मिलकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की नींव की स्थापना की थी। इसका उद्देश्य दुनिया को सुरक्षित रखना था। इस दिन से ही विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। आपको बता दें कि पहली बार वर्ल्ड हेल्थ डे 7 अप्रैल 1950 को मनाया गया।

First Updated : Friday, 07 April 2023