सीएम योगी के साथ मंत्री और विधायकों ने किए रामलला के दर्शन, देखें वीडियो

Ramlala Darshan: रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी पदाधिकारी और सरकार के तमाम मंत्री अयोध्या पहुंचे. वहां उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया.

calender

Ramlala Darshan: सीएम योगी आदित्यनाथ समेत उत्तर प्रदेश के विधायकों ने रामलला के दर्शन किए. सीएम योगी के साथ सरकार के सभी मंत्री और बीजेपी विधायक मौजूद रहे. इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद रहे. इसके अलावा रालोद और बसपा के विधायक भी राममाला के दर्शन करने पहुंचे. सभी विधायक और मंत्रियों को लेकर बसें  लखनऊ से अयोध्या पहुंचीं थी. 

फूलों से हुआ विधायकों का स्वागत 

राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों पर लोगों ने पुष्प वर्षा की. उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, "मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं जब इस स्थान पर आया था तो यहां एक ढ़ांचा खड़ा था, जो 6 दिसंबर को हमारे सामने टूटा था. मैं उस समय यहां पर आया था जब 1990 में यहां गोली चली थी. मैं उस समय यहां पर आया था जिस समय चबूतरे का निर्माण हुआ था. और आज सबसे सौभाग्य की बात है कि भगवान के प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.'

'भगवान राम सबकी मनोकामना पूरी करें' 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्य आज भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए आए हैं. भगवान राम सबकी मनोकामना पूरी करें और तीसरी बार 400 पार के साथ प्रचंड बहुमत की मोदी सरकार देश में बने. सब लोग आनंदित हैं, जो नहीं आए हैं वो केवल सपा है और सपा मतलब सफा है.'

First Updated : Sunday, 11 February 2024
Topics :