स्लोवाकिया के पीएम पर फायरिंग, हालत गंभीर- देखें शूटिंग का LIVE VIDEO
Slovak PM Robert Fico Attacked: स्लोवाकिया के लोकप्रिय प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलिया चला दी है. जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया है
Slovak PM Robert Fico Attacked: स्लोवाकिया के लोकप्रिय प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलिया चला दी है. जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार को जब प्रधानमंत्री एक बैठक से निकल रहे थे. तभी उप पर अचानक से फायरिंग शुरू हो गई जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री को दो गोलियां लगी हैं. एक गोली उनके सीने में लगी हैं तो दूसरी गोली पेट में लगी है. बताया जा रहा है जिसने पीएम पर हमला किया वह व्यक्ति 71 साल का है, सुरक्षाबलों ने उसे हिरासत में ले लिया है. यह हमला क्यों किया गया. फिलहाल साफ नहीं हो पाया है. हमला होने के तुंरत बाद सुरक्षाबल पीएम को अस्पताल ले गए है. यहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
Selon les informations des médias slovaques, le premier ministre Robert Fico aurait été touché par balles à plusieurs reprises. Un à l'abdomen, un à la tête. Il est dans un état grave.
— Alexis Poulin (@Poulin2012) May 15, 2024
Il est opposé à l’agenda de Bruxelles et à la guerre en Ukraine. Il a été accusé en 2022… pic.twitter.com/lllVFetQKX
स्लोवाकिया की राष्ट्रपति ज़ुजाना कैपुतोवा ने इस घटना की निंदा की और इसे प्रधानमंत्री पर क्रूर हमला बताया. एपी की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति कैपुतोवा ने कहा, "मैं हैरान हूं. मैं रॉबर्ट फिको को इस महत्वपूर्ण घड़ी में ताकत देने और इस हमले से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. उनके परिवार और करीबी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं"
Slovak Prime Minister Robert Fico was injured in a shooting after a government meeting, news agency TASR reported: Reuters
— ANI (@ANI) May 15, 2024
स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फिको पिछले साल ही अक्तूबर में चौथी बार देश के प्रधानमंत्री चुने गए थे. उन्होंने 22.94 प्रतिशत वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. रॉबर्ट ने स्लोवाकिया के हितों का प्राथमिकता देने, यूक्रेन में सैन्य सहायता कम करने के वादे के साथ चौथी बार पीएम का पद संभाला था. रॉबर्ट को पुतिन का नजदीकी माना जाता है.