हर लड़की चाहती है कि उसके बाल खूबसूरत होने के साथ–साथ स्ट्रेट होंलेकिन सभी की ये चाहत पूरी नहीं हो पाती। हमने देखा है कि जिन महिलाओं के बाल कर्ली होते हैं वो पार्लर में जाकर कई महंगे ट्रीटमेंट्स लेती हैं। ये ट्रीटमेंट्स महंगे होने के साथ कई बार बालों को नुकसान भी पहुंचाते हैं और ऐसे में आप घर बैठे चावल और नारियल तेल की मदद से बालों को सीधा कर सकती हैं।
घर बैठे चावल और नारियल तेल की मदद से बालों को आसानी से सीधा किया जा सकता है। इससे तैयार नुस्खे के इस्तेमाल से बाल मजबूत और शाइनी भी बनते हैं।
चावल और नारियल तेल का नुस्खा बनाने की सामग्री
कैसे बनाएं नुस्खे
• सबसे पहले चावल और नारियल तेल को रातभर के लिए पानी में भिगो दें।
• अब इसे मिक्सी में पीसें और फिर कपड़े की मदद से पानी अलग कर लें।
• इसके बाद आपको चावल के पानी को गैस पर अच्छे तरीके से पकाना है।
• जब पानी गाढा हो जाए तो इसमें नारियल तेल डालना है।
• अब इसमें ग्लिसरीन, मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल डालें।
• इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
बालों पर ऐसे लगाएं ये नुस्खा
1. बालों को खोल लें।
2. फिर स्कैल्प और बालों पर 1घंटे के लिए इस पेस्ट को लगा लें।
3. ये मिश्रण लगाते समय ध्यान रखें कि बाल मुड़े नहीं।
4. फिर बालों को शैंपू से वॉश कर लें।
5. हफ्ते में 2बार ऐसा करने से बाल सीधा और मजबूत होंगे। First Updated : Wednesday, 18 January 2023