बालों को चमका देगी गुड़ वाली मेहंदी, दूर होंगी बालों की ये समस्याएं

अगर आपके बाल सफेद हो जाते हैं या फिर समय से पहले झड़ने लगे हैं तो मेहंदी आपके काम आ सकती है। मेंहदी आपके बालों को शाइनी बनाने के साथ उनकी देखभाल का एक बेहतर ऑप्शन मानी जाती है। लेकिन क्या आपने गुड़ वाली मेहंदी के बारे में सुना हैजो बालों को कई समस्याओं से बचाती है और एक शानदार लुक आपको देती है।

Srishti Chaudhary
Srishti Chaudhary

अगर आपके बाल सफेद हो जाते हैं या फिर समय से पहले झड़ने लगे हैं तो मेहंदी आपके काम आ सकती है। मेंहदी आपके बालों को शाइनी बनाने के साथ उनकी देखभाल का एक बेहतर ऑप्शन मानी जाती है। लेकिन क्या आपने गुड़ वाली मेहंदी के बारे में सुना हैजो बालों को कई समस्याओं से बचाती है और एक शानदार लुक आपको देती है।

क्यों होती हैं बालों की समस्याएं

दरअसलबालों के झड़ने के पीछे उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफस्टाइल जिम्मेदार होते हैं और इसका एक कारण तनाव भी है। कुछ लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं और उन्हें छिपाने के लिए केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं।  

गुड़ वाली मेहंदी तैयार करने के लिए सामान

गुड़

मेहंदी पाउडर

नींबू का रस

इस तरह तैयार करें गुड़ वाली मेहंदी तैयार

•          सबसे पहले गुड़ को अच्छी तरह से पीस लें और फिर इसमें मेहंदी, गुड़ का पाउडर, नींबू का रस डालें।

•          अब इसमें पानी डालकर गैस पर गरम करें और अच्छी तरह मिश्रण तैयार होने पर गैस बंद कर दें।

•          अब मेहंदी को ठंडा होने के लिए रख दें।

•          अगर मेहंदी पतली हो गई है तो उसे गैस पर फिर से पका लें और थोड़ा मेंहदी पाउडर मिलाकर इसे गाढ़ा कर लें।

ऐसे करें अप्लाई

•          इसे अप्लाई करने से पहले हेयर को दो भागों में बांटें और पूरे बालों पर अप्लाई कर लें।

•          जब मेहंदी लग जाए तो बालों को बांधकर 1घंटे के लिए छोड़ दें।

•          1घंटे बाद अपने बालों को सादे पानी से धो सकते हैं।

•          ध्यान रखें कि बाल धोते वक्त शैंपू का इस्तेमाल न करें।

•          जब बाल सूख जाएं तो उनमें नारियल या फिर बादाम तेल जरूर लगाएं।

Topics

calender
16 January 2023, 01:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो