Mystery Virus In China: Pneumonia चीन के बाद अमेरिका में बच्चोंको ले रहा अपनी चपेट में, जानें इसके लक्षण और बचाव

Mystery Virus In China: चीन में फैली बीमारी जैसे लक्षणअमेरिका में दिखाई दे रहे हैं.

JBT Desk
JBT Desk

हाइलाइट

  • चीन से अमेरिका पहुंचा रहस्यमयी वायरस

Mystery Virus In China: चीन के बाद अब अमेरिका और डेनमार्क में भी बच्चों में निमोनिया के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं इसे कोई खतरा नहीं बता कर आम माइकोप्लाज्मा निमोनिया संक्रमण बताया जा रहा है. चीन के बाद अमेरिका के ओहियो राज्य में बच्चों में निमोनिया के मामले बढ़ रहे हैं. 
अमेरिका के अलावा डेनमार्क और नीदरलैंड्स में भी निमोनिया के मामले सामने आ रहे हैं. इस निमोनिया को व्हाइट लंग सिंड्रोम नाम दिया गया है. यह बीमारी मैक्सिमम 3 से 8 साल के बच्चों को अपने प्रकोप में ले रही है. व्हाइट लंग सिंड्रोम की यह बीमारी क्यों हो रही है इसका कोई मजबूत कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं कुछ का कहना है कि इस बीमारी का कारण माइकोप्लाज्मा न्यूमोनिया बैक्टीरिया से होने वाला संक्रमण है. इस संक्रमण के वजह से फेफड़े प्रभावित होते हैं. वैसे तो अब तक इसका और चीन में बच्चों में होने वाली सांस की बीमारी के बीच कोई संबंध नहीं मिला है. लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए ये आने वाले खतरे का संकेत भी हो सकता है.

क्या है व्हाइट लंग सिंड्रोम?

इस अंजान बीमारी का नाम व्हाइट लंग सिंड्रोम इसलिए रखा गया है क्योंकि इसकी चपेट में आने पर फेफड़ों में सफेद रंग के धब्बे दिखना शुरू हो जाता है. इस रोग के वजह से फेफड़ों में सूजन आ जाती है. जिसके वजह से फेफड़ों और श्वसन तंत्र में समस्या हो सकती है. शुरुआत में यह हल्का होता है लेकिन बाद में गंभीर हो सकता है.

व्हाइट लंग्स इंफेक्शन के लक्षण

नाक बहना या नाक बंद होना

गला खराब होना

बुखार

थकावट

ठंड महसूस हो रहा है

सांस लेने में दिक्कत हो रही है

बता दें कि इस बीमारी का वजह अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन छींकने या खांसने के दौरान निकलने वाली बूंदों के जरिए यह दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है. इसके अलावा यह गंदे हाथों से भी फैल सकता है.

कैसे रोकें इसे?

साफ सुथरा रहकर अधिकांश श्वसन रोगों को रोक सकते हैं. इसलिए इस बीमारी से बचाव के लिए इन बातों का ध्यान रखें.

खाना खाने या मुंह छूने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं.

छींकते समय मुंह और नाक को ढकें.

इस्तेमाल किए गए टिश्यू को कूड़ेदान में ही डालें, खुले में इधर-उधर न फेंके.

यदि आप बीमार हैं तो घर पर रहें और बाहर जाने से बचें.

बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें.

अगर बाहर पानी नहीं है तो सैनिटाइजर से हाथ साफ करें.

बाहर खुले में रखी कोई भी चीज खाने-पीने से बचें.

calender
03 December 2023, 11:15 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो