Liver Disease: कहीं आपका लिवर तो नहीं हो गया फेल, पहचान कर तुरंत कराएं इलाज

Liver Disease: लीवर हमारे शरीर का बेहद खास अंग है लेकिन बावजूद इसके लोग लिवर की हेल्थ पर ध्यान नहीं देते हैं. ये वहीं अंग है जो भोजन को पचाने, इंफेक्शन से लड़ने और बॉडी को खराब स्टफ को निकालने का काम करती है. तो चलिए लिवर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बात जानते हैं.

calender

Liver Disease: आजकल लिवर डैमेज होने का खतरा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण खराब लाइफस्टाइल हैं. जब हमारा लिवर डैमेज होना शुरू होता है तब लिवर पर सूजन आती है इसके बाद इसमें घाव होता है. अगर आप समय पर इसका इलाज करा लेते हैं जो घाव भर सकता है लेकिन अगर, ट्रीटमेंट नहीं होता है तो घाव परमानेंट हो जाता है जिससे लिवर फेल होने का खतरा बढ़ जाता है.

वैसे तो लिवर डैमेज होने के कई कारण हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताने जा रहे हैं जो अधिकतर लोगों में पाया गया है तो चलिए जानते हैं.

लिवर फेल होने के लक्षण

लिवर फेल होने पर आपकी त्वचा और आंख पीला पड़ जाता है.

दाहिने साइड में पेट में दर्द होना भी लिवर फेल होने का लक्षण है.

जी मचलाना, उल्टी जैसा महसूस होना ये भी लिवर डैमेज होने का लक्षण है.

थकान और कमजोरी महसूस होना.

साँसों में बासी या मीठी गंध हो सकती है.

डॉक्टर से करें संपर्क

लीवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है ऐसे में अगर आपको इन सभी लक्षणों में से कुछ भी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. अगर आप अपनी लिवर हेल्थ को अनदेखा करते हैं तो यह जीवन के लिए खतरा हो सकता है. इसलिए डॉक्टरों की सलाह जरूर लें.

First Updated : Friday, 10 May 2024