Ganesh Puja Vidhi: गणेश पूजा के दौरान भूलकर भी न चढ़ाएं ये 3 चीजें, वरना घर में आ जायेगी दरिद्रता

Ganesh Puja Vidhi: हफ्ते के सातों दिन अलग-अलग भगवान के होते हैं उसी दिन उनकी पूजा-अर्चना की जाती है साथ ही प्रत्येक भगवान का मन पसंद भोग भी लगाया जाता है.

calender

Ganesh Puja Vidhi: हिंदू धर्म में गौरी पुत्र भगवान श्री गणेश को सुख, समृद्धि, वैभव, विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता का प्रतीक माना जाता है. इनकी पूजा आराधना के लिए बुधवार का दिन उत्तम माना जाता है. किसी शुभ कार्य को करने के लिए सबसे पहले गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है. शास्त्रों में कहा जाता है कि जब भी आप किसी नए काम को शुरू करने जा रहे हो तो सबसे पहले भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है. साथ ही कार्य में सफतला हासिल होगी. भगवान गणेश जी की पूजा के समय इन चीजों का भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए.

तुलसी 

मान्यताओं के अनुसार जब आप भगवान गणेश जी की पूजा करते हैं तो उस वक्त गलती से भी तुलसी की पत्तियां नहीं चढ़ानी चाहिए. माना जाता है कि व्यक्ति ऐसा करते हैं उनसे भगवान गणेश नाराज हो जाते हैं. साथ ही पूजा अशुभ मानी जाती है. इससे घर में सुख-शांति नहीं रहती है साथ ही आर्थिक तंगी का लोगों को सामना करना पड़ता है.

सफेद चीजें न चढ़ाएं

गणपति बप्पा को सफेद चीजों का भोग नहीं लगाया जाता है. क्योंकि सफेद चीजें चंद्रमा से संबंधित हैं. चंद्रदेव ने एक बार भगवान गणेश के रूप का मजाक बनाया था. जिसके बाद गणेश जी ने चंद्रमा को को श्राप दे दिया था. इसीलिए भगवान गणेश जी को सफेद रंग के न तो फूल चढ़ाएं जाते है और न ही सफेद जनेऊ, ये सभी चीजें भूलकर भी न चढ़ाएं.

टुटे हुए चावल

जब भी आर गणपति की पूजा करें तो इस बात का ध्यान रहे कि बप्पा को टूटे चावल नहीं चढ़ाने चाहिए. अक्सर लोग सूख चावल गणेश जी को चढ़ा देते हैं ऐसा नहीं करना चाहिए. हमेशा गणेश जी को गीले चावल चढ़ाने चाहिए. ऐसा करने से घर में मौजूद दुख दूर होने लगेगा.

First Updated : Friday, 22 September 2023