Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी पर करें भगवान विष्णु की आराधना, जानें पूजा विधि, अपनाएं ये नियम

Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी के दिन व्रत रखने के साथ कई तरह के नियमों को अपनाया जाता है, जिससे भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं, नियमों को जानने के लिए खबर को विस्तार से पढ़ें.

calender

Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी साल 2024 के 19 मई को मनाया जाएगा, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है साथ ही व्रत भी रखा जाता है. मां लक्ष्मी की आराधना का भी महत्व है क्योंकि माता लक्ष्मी विष्णु की पत्नी हैं. हिन्दू शास्त्रो में बताया गया है कि इस दिन का व्रत पाप मुक्ति के लिए विशेष है. मगर कई लोग व्रत तो रखते हैं पर कई तरह की गलतियां कर देते हैं, जिससे बचने के उपाय आज हम आपको बताने वाले हैं. 

एकादशी पर ना करें ये गलतियां 

मोहिनी एकादशी पर अगर आप व्रत नहीं रखते हैं तो कोई बात नहीं पर आप कई तरह के नियम धारण कर सकते हैं. बताया जाता है कि इस दिन चावल खाने से आपका अगला जन्म रेंगने वाले जीव में होगा. साथ ही भगवान विष्णु रुठ जाएंगे. एकादशी तिथि को सबसे पवित्र दिन बताया गया है, इस दिन दान, गरीबों की सेवा, मन शांत रखने की पुरानी परंपरा है. 

प्याज, लहसुन से करें परहेज

एकादशी के दिन आपको अपने पार्टनर से दूर रहना चाहिए कहने का मतलब है कि शारीरिक संबंध से खुद को बचाएं. प्याज, लहसुन और मांस-मदिरा का सेवन करने से बचें. इस दिन किसी भी बुजुर्ग का अपमान ना करें, धार्मिक पुस्तकें पढ़ें साथ ही ध्यान मग्न होकर भगवान को याद करें. अगर आप काम की वजह से या किसी सफर में जाने के कारण इस दिन व्रत नहीं रख पाते हैं तो आप केवल भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप भी कर सकते है. जिसे करने से आपको व्रत के बराबर ही पुण्य की प्राप्ति होगी. इतना ही नहीं भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी.

मोहिनी एकादशी पर करें इन विशेष मंत्रों का जाप

1- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।।
नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि ।
तन्नो विष्णुः प्रचोदयात् ॥

2- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं,
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम् ।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्,
वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम् ॥

First Updated : Friday, 17 May 2024