score Card

कुत्ते ने वफादारी की दी मिसाल! मालिक की बस खाई में गिरी तो, इस तरीके से बचाई जान

Viral News: कुत्ते को हमेशा से ही वफादारी कर लिए जाना जाता है, ऐसा कई बार हुआ भी है. हाल ही में एक कुत्ते ने अपनी मालिक की तब जान बचाई जब उसकी बस खाई में गिर गई. ब्रैंडन गैरेट अपने 4 कुत्तों के साथ पहाड़ी रास्ते पर जा रहे थे, तब अचानक वो पहाड़ के मोड़ का आकलन नहीं कर पाए और उनकी गाड़ी खाई में जा गिरी. जिसके बाद उनके कुत्ते ने उनकी जान बचा ली.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral News:  कहते हैं कि इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त अगर कोई होता है तो वो कुत्ता होता है. क्योंकि कुत्ते के मन में अपने मालिक के लिए कोई चालाकी, बैर, धोखा जैसी चीज नहीं होती है. वो सिर्फ प्यार के भूखे होते हैं. एक बार अगर उन्हें मालिक का प्यार मिल जाता है तो वो मरते दम तक उनका साथ नहीं छोड़ते हैं. हर मोड़ पर उनके साथ खड़े रहते हैं. 

हाल ही में अमेरिका में एक कुत्ते ने ये बात सच करके दिखाई है. जब उसके मालिक का  एक्सिडेंट हुआ, तो वो 6 किमी दूर भागते हुए गया और लोगों से मदद मांगता है. जिसके बाद शख्स ने की जान बच पाई. 

खाई में जा गिरी बस

ये पूरा मामला 2 जून, अमेरिका के ऑरिगॉन का है.  द गार्जियन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ब्रैंडन गैरेट अपने 4 कुत्तों के साथ पहाड़ी रास्ते पर जा रहे थे, जब अचानक वो पहाड़ के मोड़ का आंकलन नहीं कर पाए और उनकी गाड़ी खाई में जा गिरी. इस भयंकर हादसे में वो और उनके कुत्ते तो बच गए, पर ब्रैंडन बुरी तरह जख्मी थे. उनके परिवार के कुछ लोग कुछ दूर पर कैंपिंग कर रहे थे, जहां से ब्रैंडन लौट रहे थे.

कुत्ते ने बचाई मालिक की जान

मालिक की बस जब खाई में गिर गई तब कुत्ता  जंगलों के रास्ते लोगों तक पहुंचा.  ब्रैंडन के भाई और अन्य लोगों ने उसे देखकर ही समझ लिया कि कुछ तो गड़बड़ है. उन्होंने तुरंत ब्रैंडन की खोज करना शुरू कर दिया. इसके बाद अगले दिन सुबह उनकी गाड़ी खाई में गिरी मिली. रास्ता काफी ज्यादा खराब होने की वजह से वो लोग उन तक नहीं पहुंच पा रहे थे. इसके बाद पुलिस को फोन किया गया. टीम ने आकर ब्रैंडन को वहां से निकाला और हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें अस्पताल भेजा गया. वो खतरे से बाहर हैं.

हीरो बन गया कुत्ता

कुत्ते का नाम ब्लू है जिसने अपने मालिक के प्रति वफादारी साबित कर दी. इस हादसे के बाद लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि कुत्ता 6 किलोमीटर तक जाकर मदद लेता आया. फेसबुक पर पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इस घटना के बारे में बताया और ब्लू का भी जिक्र किया. कई लोगों ने कुत्ते की तारीफ की और कहा कि ऐसी कहानियां ही दिल को तसल्ली देती हैं.

calender
15 June 2024, 11:13 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag