score Card

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाक DG ISPR की हरकत पर बवाल, महिला पत्रकार को आंख मारने का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर इस वक्त पाकिस्तान आर्मी के DG ISPR मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी का एक वीडियो तहलका मचा रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो एक महिला पत्रकार से सवाल लेते वक्त अचानक आंख मारते नजर आ रहे हैं. बस यही 2 सेकंड का क्लिप देखकर ट्विटर से टिकटॉक तक हर तरफ मीम्स की बाढ़ आ गई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: पाकिस्तान में उस वक्त बवाल मच गया जब एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सेना के मीडिया प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह एक महिला पत्रकार की ओर देखते हुए कैमरे के सामने आंख मारते दिखाई देते हैं. यह घटना उस समय हुई जब पत्रकार इमरान खान से जुड़े देशद्रोह और सुरक्षा खतरे से संबंधित गंभीर सवाल पूछ रही थीं. वीडियो वायरल होने के बाद आलोचकों ने DG ISPR के इस व्यवहार को गैर-पेशेवर और अस्वीकार्य बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसी हरकत सेना की गंभीरता पर सवाल खड़े करती है. पत्रकारों ने भी इस रवैये को पेशेवर मर्यादाओं का उल्लंघन बताते हुए कहा कि पहले से दबाव झेल रहे मीडिया के लिए यह आचरण अपमानजनक है. कई नागरिकों ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि यह प्रेस ब्रीफिंग कम, फ्लर्टिंग शो ज्यादा लग रही थी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag