score Card

'मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो...', कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के खिलाफ लगे विवादित नारे, Video

दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ महारैली से पहले प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विवादित नारे लगे. वीडियो वायरल होने पर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला, जबकि कांग्रेस ने इसे कुछ कार्यकर्ताओं की व्यक्तिगत हरकत बताया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आज कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एक बड़ा राजनीतिक अभियान शुरू करने जा रही है. पार्टी ने इस शक्ति प्रदर्शन को ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ महारैली का नाम दिया है. कांग्रेस का दावा है कि यह रैली लोकतंत्र की रक्षा और जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए आयोजित की जा रही है. देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक दिल्ली पहुंच चुके हैं और पार्टी नेतृत्व इसे आगामी चुनावों से पहले अहम सियासी संदेश के रूप में देख रहा है.

रैली से पहले विवादित नारों ने बढ़ाया बवाल

महारैली शुरू होने से पहले ही कार्यक्रम विवादों में घिर गया. रैली में शामिल होने पहुंचे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और विवादित नारे लगाए. 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी' जैसे नारों ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया. इन नारों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है.

वायरल वीडियो ने खड़ा किया नया विवाद

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिला और पुरुष कार्यकर्ता एक साथ प्रधानमंत्री के खिलाफ विवादित नारे लगा रहे हैं. इसके साथ ही ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ जैसे नारे भी सुनाई दे रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं और इसे राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ बताया है. भाजपा समर्थकों का कहना है कि इस तरह की भाषा लोकतांत्रिक विरोध नहीं बल्कि नफरत की राजनीति को दर्शाती है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी नारेबाजी

यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी विवादों में आई हो. इससे पहले भी चुनावी माहौल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां और नारे लगाए जा चुके हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस से जुड़े कुछ नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री की मां को लेकर की गई टिप्पणी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. उस समय भी कांग्रेस नेतृत्व को सफाई देनी पड़ी थी और पार्टी ने ऐसे बयानों से दूरी बनाने की कोशिश की थी.

भाजपा का कांग्रेस पर तीखा हमला

विवादित नारों के सामने आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस मुद्दों की राजनीति करने में असफल रही है और अब व्यक्तिगत हमलों पर उतर आई है. पार्टी का आरोप है कि इस तरह की भाषा न केवल प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि देश की राजनीतिक संस्कृति को भी नुकसान पहुंचाती है. भाजपा ने कांग्रेस से स्पष्ट रूप से इस नारेबाजी की निंदा करने की मांग की है.

कांग्रेस की सफाई 

कांग्रेस की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर इन नारों पर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह कुछ कार्यकर्ताओं की व्यक्तिगत प्रतिक्रिया हो सकती है. कांग्रेस नेतृत्व का जोर इस बात पर है कि रैली का उद्देश्य सरकार की नीतियों, चुनावी प्रक्रिया और लोकतांत्रिक संस्थाओं से जुड़े सवालों को उठाना है, न कि किसी व्यक्ति के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना.

calender
14 December 2025, 12:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag