score Card

SIR के खिलाफ कांग्रेस का रामलीला मैदान में आज ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली, राहुल गांधी समेत दिग्गज नेता करेंगे संबोधन

दिल्ली के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली करने जा रही है! इस रैली का मुख्य मकसद EVM (SIR) के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराना है. राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मंच पर आग उगलेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरेंगे. उम्मीद है कि रैली में EVM के खिलाफ आगे की लड़ाई की रणनीति पर खुलकर चर्चा होगी. अगर आप राजनीति के शौकीन हैं, तो यह रैली आज का सबसे बड़ा राजनीतिक शो होने वाली है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: एसआईआर को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी टकराव और तेज हो गया है. कांग्रेस पार्टी रविवार को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में एक विशाल रैली करने जा रही है, जिसमें देशभर से पार्टी कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है. इस रैली में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा और चुनाव आयोग की कथित साठगांठ के जरिए मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही है. इसी मुद्दे को लेकर पार्टी ने यह रैली आयोजित की है, जिसे कांग्रेस का बड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है.

मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की साठगांठ से मतदाता सूची में हेरफेर किया जा रहा है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब समय आ गया है कि भाजपा के खिलाफ सभी एकजुट हों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज बुलंद करें.

प्रत्येक बूथ से जुटेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता

देवेंद्र यादव ने बताया कि 'वोट चोर, गद्दी छोड़' रैली को सफल बनाने के लिए दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ से भाग लेंगे. रैली को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विभिन्न राज्यों से आने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए सुबह नाश्ता, पानी और चाय की व्यवस्था की गई है.

बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए विशेष इंतजाम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो कार्यकर्ता अन्य राज्यों से दिल्ली पहुंच रहे हैं, उनके लिए भोजन की पूरी व्यवस्था प्रदेश कांग्रेस की ओर से की गई है. इसके अलावा, कांग्रेस सेवादल के साथ वालेंटियर भी तैनात किए गए हैं, ताकि रैली में शामिल होने वालों को किसी तरह की असुविधा न हो.

पूरे दिल्ली में किया गया रैली का प्रचार

देवेंद्र यादव ने बताया कि रैली को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया है. इंटरनेट मीडिया के साथ-साथ होर्डिंग, बैनर और पोस्टर दिल्ली के हर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्षेत्र में लगाए गए हैं, ताकि भाजपा की कथित वोट चोरी को उजागर किया जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली के लोगों के मोबाइल फोन पर रैली से संबंधित वॉइस मैसेज भेजे गए हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को रैली में शामिल होने के लिए जागरूक किया जा सके.

calender
14 December 2025, 09:23 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag