score Card

India vs South Africa T20: धर्मशाला में किसका चलेगा बल्ला? पिच रिपोर्ट से लेकर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 निर्णायक होगा. सीरीज 1-1 से बराबर है. बल्लेबाजों के अनुकूल पिच, ठंडा मौसम और टॉस अहम भूमिका निभाएंगे. दोनों टीमें बढ़त के इरादे से उतरेंगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

धर्मशालाः सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में उतरने वाली है. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह पांच मैचों की टी20 सीरीज में बढ़त बनाने के साथ ही ट्रॉफी के और करीब पहुंच जाएगी. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, जिससे रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है.

अब तक की सीरीज का हाल

कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी. हालांकि, दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त वापसी की. न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने भारत को 214 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय बल्लेबाज हासिल नहीं कर सके. इस हार के साथ ही भारत को सीरीज में बराबरी का सामना करना पड़ा और अब तीसरा मुकाबला निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है.

धर्मशाला की पिच का मिजाज

तीसरा टी20 मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा. धौलाधर की पहाड़ियों के बीच स्थित यह स्टेडियम अपनी खूबसूरती के साथ-साथ बल्लेबाजी के अनुकूल पिच के लिए भी जाना जाता है. यहां की पिच शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद देती है, जिससे बड़े स्कोर देखने को मिल सकते हैं. हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, विकेट धीमा होने लगता है और स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम हो जाती है. तेज गेंदबाजों को यहां सफलता पाने के लिए स्लोअर बॉल और विविधता का सहारा लेना पड़ सकता है.

धर्मशाला में भारत का रिकॉर्ड

भारतीय टीम अब तक धर्मशाला में चार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकी है. इनमें से दो मैचों में भारत को जीत मिली है, जबकि एक में हार और एक मुकाबला रद्द रहा है. खास बात यह है कि साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने इसी मैदान पर भारत को सात विकेट से हराया था. यहां की बाउंड्री अपेक्षाकृत छोटी है, जिससे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलता है. ऐसे में गेंदबाजों पर दबाव साफ नजर आ सकता है.

टॉस और मौसम की भूमिका

धर्मशाला में ठंडा मौसम मैच को और दिलचस्प बना सकता है. टॉस की भूमिका यहां बेहद अहम होगी. ठंड के कारण दूसरी पारी में गेंद पकड़ना मुश्किल हो सकता है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

मौसम रिपोर्ट

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को धर्मशाला में अधिकतम तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. खिलाड़ियों के लिए ठंड एक चुनौती जरूर होगी, लेकिन राहत की बात यह है कि बारिश की संभावना बेहद कम बताई जा रही है.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, एनरिक नॉर्टजे/कॉर्बिन बॉश, ओटनील बार्टमैन, लुंगी एनगिडी.

calender
14 December 2025, 08:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag