score Card

IND vs SA: अर्शदीप ने डाला एक ओवर में 13 गेंदें, 7 वाइड! टी20आई में भारत का सबसे शर्मिंदगी वाला पल

महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20आई मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गेंदबाज अर्शदीप ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम की.

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम टी20 क्रिकेट में विकेट लेने के लिए जाना जाता है, लेकिन 11 दिसंबर 2025 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो शर्मिंदगी का कारण बन गया. 

मुल्लानपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अर्शदीप ने 11वें ओवर में 13 गेंदें फेंकीं, जिसमें 7 वाइड बॉल शामिल थीं. इससे वे टी20i में भारत के पहले गेंदबाज बन गए, जिन्होंने इतनी गेंदों का ओवर डाला. फैंस निराश हैं, क्योंकि यह भूल घरेलू मैदान पर हुई है.

भारत ने जीता टॉस, पहले की गेंदबाजी 

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में अर्शदीप ने शुरुआत की. पहले दो ओवरों में ही उन्होंने 20 रन लुटा दिए. ड्रिंक्स ब्रेक के बाद कप्तान ने उन्हें फिर मौका दिया, लेकिन तीसरे ओवर में अर्शदीप ने 18 रन दिए. इसमें 7 वाइड से 7 रन, एक छक्का, तीन सिंगल और एक डबल शामिल था.

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाया, खासकर क्विंटन डी कॉक ने आक्रामक शुरुआत की. यह ओवर भारत के ओवर रेट को भी प्रभावित कर सकता है. 

शर्मनाक रिकॉर्ड की डिटेल

इस ओवर में 6 वैध गेंदें और 7 वाइड थीं, जो टी20i इतिहास का सबसे लंबा ओवर है. अर्शदीप अब दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने ऐसा किया है. अफगानिस्तान के नवीन-उल-हक ने 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 13 गेंदों का ओवर फेंका था, जिसमें 6 वाइड और 1 नो बॉल थी. 

पहले साउथ अफ्रीका के सिसांडा मागला ने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 12 गेंदों का ओवर डाला था.अर्शदीप का यह प्रदर्शन भारत के लिए झटका है, क्योंकि वे टी20आई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.

टीम पर असर

यह ओवर न सिर्फ अर्शदीप की गलती था, बल्कि टीम की रणनीति पर भी सवाल खड़े करता है. साउथ अफ्रीका ने शुरुआती रनों का फायदा उठाकर स्कोर बढ़ाया. भारत को अब बाकी गेंदबाजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी उम्मीद की किरण हैं.

पहले मैच में भारत ने 101 रनों से जीत हासिल की थी, लेकिन इस गलती से सीरीज में दबाव बढ़ सकता है. कोच गौतम गंभीर ने बाद में कहा कि अर्शदीप को सुधारने का मौका मिलेगा. 

आगे की चुनौतियां

टी20 क्रिकेट में सटीकता जरूरी है. अर्शदीप को वाइड से बचना होगा, वरना बड़े मैचों में यह महंगा पड़ सकता है. फैंस उम्मीद करते हैं कि अगले मैचों में वे वापसी करेंगे. यह घटना युवा गेंदबाजों के लिए सबक है कि दबाव में कैसे काबू पाना है.
 

calender
11 December 2025, 08:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag