भारत में टिकट सिर्फ 100 रुपये से, ICC ने 20 लाख से अधिक टिकट किए उपलब्ध
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को घोषणा की कि मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को घोषणा की कि मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक खेला जाएगा और इसका आयोजन भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे.
टिकटों की कीमतें काफी किफायती
टूर्नामेंट में फैंस को स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लेने का मौका मिले, इसके लिए टिकटों की कीमतें काफी किफायती रखी गई हैं. टिकटों की बिक्री 11 दिसंबर शाम 6:45 बजे से शुरू हो गई. भारत में टिकट की शुरुआती कीमत सिर्फ 100 रुपये रखी गई है, जबकि श्रीलंका में टिकट की कीमत LKR 1000 (लगभग 295 रुपये) है. ICC के अनुसार इस बार 20 लाख से अधिक टिकट फैंस के लिए उपलब्ध रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग विश्व कप का आनंद ले सकें.
टूर्नामेंट की शुरुआत कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मैच से होगी. इसके बाद कोलकाता में वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम का पहला मैच अमेरिका के खिलाफ मुंबई में होगा.
ICC के सीईओ संजोग गुप्ता ने कहा कि टिकट बिक्री का यह पहला चरण अब तक का सबसे सुलभ और वैश्विक ICC आयोजन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उनका कहना है कि ICC का लक्ष्य है कि हर पृष्ठभूमि, देश और आर्थिक स्थिति के फैन स्टेडियम में बैठकर विश्वस्तरीय क्रिकेट का अनुभव कर सकें. इसी उद्देश्य के तहत शुरुआती टिकट की कीमतें कम रखी गई हैं.
BCCI के सचिव ने की सराहना
वहीं, BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने भी इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि कम कीमत वाले टिकटों की वजह से भारत में विश्व कप को लेकर उत्साह और बढ़ गया है. उनका कहना है कि BCCI यह सुनिश्चित करेगा कि हर मैच में दर्शकों को शानदार अनुभव मिले, चाहे वह स्टेडियम की सुविधाएं हों, सुरक्षा व्यवस्था हो या मैच का रोमांच.
देवजीत सैकिया ने यह भी कहा कि भारत का क्रिकेट प्रेम और उत्साह इस टूर्नामेंट में एक नए स्तर पर देखने को मिलेगा. इस आयोजन के माध्यम से ICC और BCCI दोनों का उद्देश्य है कि टी-20 क्रिकेट के रोमांच को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके और फैंस को स्टेडियम में बैठकर मैच का असली अनुभव मिले.


