रीतखेड़ी लिंक रोड में खामियों का खुलासा, भगवंत सिंह मान ने कड़ा रुख अपनाया
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पटियाला जिले में रीतखेड़ी लिंक रोड के निर्माण में अनियमितताएं पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने और उसकी सभी भुगतान प्रक्रियाओं को तुरंत रोकने के आदेश दिए.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पटियाला जिले में रीतखेड़ी लिंक रोड के निर्माण में अनियमितताएं पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने और उसकी सभी भुगतान प्रक्रियाओं को तुरंत रोकने के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने आज तीन निर्माणाधीन सड़कों का औचक निरीक्षण किया. इनमें दो सड़कें निर्धारित मानकों के अनुरूप पाई गईं, जबकि एक सड़क में कई खामियां मिलीं.
मुख्यमंत्री ने किया सड़क का निरीक्षण
निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने सड़क के नमूने लिए और गुणवत्ता मानकों का पालन न होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दोषी ठेकेदार के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए. इसके अलावा, उन्होंने पटियाला-सरहिंद सड़क और फतेहगढ़ साहिब जिले में रुड़की से रिउंणा पलैन रोड की जांच भी की और संबंधित अधिकारियों को सड़क के नमूनों की लैब जांच करवाने को कहा.
भगवंत सिंह मान ने बताया कि यह जांच मुहिम पूरे प्रदेश में सड़क निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार भारी राशि खर्च कर रही है. इसलिए सड़कों की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में यह औचक निरीक्षण जारी रहेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जनता के पैसे का सही उपयोग हो.
उन्होंने यह भी कहा कि सड़क निर्माण से पहले सीवरेज, पीने के पानी की पाइपलाइन और अन्य बुनियादी ढांचे का काम पूरा होना चाहिए, जिससे नई सड़कों को न्यूनतम नुकसान पहुंचे. नागरिकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आम जनता भी सड़क निर्माण कार्य पर नजर रखें और किसी भी अनियमितता की सूचना सरकार को दें.
सबसे बड़े सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार ने इतिहास में सबसे बड़े सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की है, जिसमें 16,209 करोड़ रुपए की लागत से 44,920 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन सभी सड़कों में 5 साल की देखभाल और मेंटेनेंस की शर्त जोड़ी गई है, ताकि सड़कें लंबे समय तक सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाली बनी रहें.
भगवंत सिंह मान ने कहा कि मुख्यमंत्री की फ्लाइंग स्क्वायड सड़कों की गुणवत्ता पर लगातार नजर रख रही है और घटिया सामग्री इस्तेमाल करने वाले ठेकेदारों के ठेके रद्द किए जा चुके हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार करदाताओं के पैसे का उचित और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.


