साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 में भारत को 51 रन से हराया, सीरीज में 1-1 की बराबरी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 51 रन से मात दी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 51 रन से मात दी. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है. 214 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 162 रन ही बना सकी.
तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 62 रन की पारी खेली
भारत की ओर से तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 62 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन उनकी कोशिश टीम को जीत नहीं दिला सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. पारी के शुरुआती ओवर में ही कुल स्कोर 9 रन पर ओपनर शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट होकर लौट गए. दूसरे छोर से अभिषेक शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन वह भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में अक्षर पटेल को ऊपरी क्रम में भेजने का फैसला किया, मगर वह 21 रन ही जोड़ सके. कप्तान सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे मैच में बड़ा योगदान देने में नाकाम रहे और केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए.
मध्यक्रम भी बड़ी साझेदारी नहीं कर सका. हार्दिक पंड्या 20 रन बनाकर चलते बने, जबकि जितेश शर्मा ने 27 रन की तेज पारी खेलकर टीम की गति बढ़ाने की कोशिश की. सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजी तिलक वर्मा ने की, जिन्होंने 34 गेंदों में 62 रन बनाए. उनकी पारी में 5 शानदार छक्के और 2 चौके शामिल थे. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के ओटनील बार्टमैन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
दक्षिण अफ्रीका ने 213 रन का विशाल स्कोर बनाया
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का विशाल स्कोर बनाया. टीम की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने धमाकेदार खेल दिखाया. उन्होंने 46 गेंदों में 90 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 5 चौके शामिल थे. डी कॉक ने एडन मार्करम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 83 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. पारी के अंतिम चरण में डोनोवन फरेरा ने नाबाद 30 और डेविड मिलर ने नाबाद 20 रन जोड़कर टीम को 200 के पार पहुंचाया.
भारत की गेंदबाजी इस मुकाबले में काफी महंगी साबित हुई. वरुण चक्रवर्ती ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को एक सफलता मिली. तेज गेंदबाज अर्शदीप और बुमराह काफी महंगे रहे. दक्षिण अफ्रीका की पारी में कुल 15 छक्के और 10 चौके लगे, जिसने भारतीय गेंदबाजों पर भारी दबाव बना दिया.


