कोलकाता, हैदराबाद के बाद आज मुंबई पहुंचेंगे लियोनेल मेसी, ये है पूरा कार्यक्रम
लियोनेल मेसी 14 साल बाद GOAT टूर ऑफ इंडिया के तहत भारत पहुंचे. कोलकाता में शानदार स्वागत के बाद वे मुंबई और दिल्ली जाएंगे. इस दौरे में खेल, चैरिटी, युवा प्रशिक्षण और दिग्गजों से मुलाकातें शामिल हैं.

मुंबईः अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर और विश्व कप विजेता लियोनेल मेसी एक बार फिर भारत की धरती पर कदम रख चुके हैं. करीब 14 साल बाद भारत आए मेसी का यह दौरा उनके प्रशंसकों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. शनिवार, 13 दिसंबर की सुबह मेसी भारत पहुंचे और अपने चार शहरों के दौरे की शुरुआत कोलकाता से की. इस खास यात्रा को ‘GOAT टूर ऑफ इंडिया’ नाम दिया गया है, जिसका उद्देश्य खेल, समाजसेवा और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करना है.
कोलकाता में शानदार स्वागत
मेसी के भारत पहुंचते ही कोलकाता में उनके स्वागत के लिए हजारों फैंस उमड़ पड़े. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक हर जगह मेसी-मेस्सी के नारों की गूंज सुनाई दी. इस दौरान मेसी ने अपने 70 फीट ऊंचे स्टेच्यू का वर्चुअल अनावरण किया, जो उनके प्रशंसकों के लिए खास आकर्षण रहा.
हालांकि, आयोजन की खराब व्यवस्थाओं ने फैंस की खुशी पर पानी फेर दिया. तय कार्यक्रम के अनुसार मेसी को फैंस के बीच ज्यादा समय बिताना था, लेकिन अव्यवस्था और सुरक्षा कारणों से वह महज 20 मिनट ही रुक पाए. इससे नाराज फैंस ने साल्ट लेक स्टेडियम के बाहर विरोध भी किया. सोशल मीडिया पर भी आयोजन को लेकर नाराजगी देखने को मिली.
दूसरा दिन: मुंबई में खेल और ग्लैमर का संगम
14 दिसंबर को मेसी मुंबई पहुंचे, जहां उनके कार्यक्रम और भी खास रहे. क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) में चैरिटी के लिए फैशन शो, कोचिंग क्लीनिक और क्रिकेट सितारों के साथ पैडल मैच का आयोजन किया गया. सूत्रों के अनुसार, इस पैडल मैच में सचिन तेंदुलकर खुद मेसी के साथ नजर आ सकते हैं.
इसके अलावा, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के भी कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. फैशन शो में बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे जॉन अब्राहम, करीना कपूर खान और जैकी श्रॉफ के शामिल होने की चर्चा है. यह पूरा कार्यक्रम करीब 45 मिनट का रहेगा. खास बात यह है कि मेसी के कतर 2022 विश्व कप से जुड़े कुछ यादगार सामानों की नीलामी भी की जाएगी, जिसकी राशि चैरिटी में दी जाएगी. इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक विशेष समारोह आयोजित होगा.
तीसरा दिन: दिल्ली में सम्मान और मुलाकातें
15 दिसंबर को मेसी का GOAT टूर नई दिल्ली में अपने अंतिम चरण में पहुंचेगा. यहां अरुण जेटली स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान मेसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की भी योजना है.
इस कार्यक्रम में मिनर्वा एकेडमी को सम्मानित किया जाएगा, जिसने इस साल तीन यूरोपीय युवा ट्रॉफियां जीतकर देश का नाम रोशन किया है. इसके साथ ही राजधानी में बच्चों और युवा खिलाड़ियों के लिए एक विशेष कोचिंग प्रोग्राम भी आयोजित किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ी को मेसी जैसे दिग्गज से प्रेरणा मिल सके.
GOAT टूर ऑफ इंडिया का आयोजन
इस पूरे टूर का आयोजन स्पोर्ट्स प्रमोशन कंपनी ‘ए सतद्रु दत्ता इनिशिएटिव’ (ASDI) द्वारा किया जा रहा है. यह पहल कोलकाता के सतद्रु दत्ता की है, जो इससे पहले भी डिएगो माराडोना, पेले, कैफू और एमिलियानो मार्टिनेज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भारत ला चुके हैं.
कोलकाता में टिकट की कीमत 4,366 से 11,800 रुपये तक रखी गई थी. मुंबई के ज्यादातर टिकट बिक चुके हैं, जिनकी कीमत 8,850 से 14,750 रुपये के बीच रही. हैदराबाद में टिकट 2,250 से 30,000 रुपये तक थे, जबकि दिल्ली में पास 4,720 से 5,900 रुपये में उपलब्ध हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले मेसी 2011 में अर्जेंटीना टीम के साथ भारत आए थे. ऐसे में यह दौरा न सिर्फ फैंस के लिए खास है, बल्कि भारतीय खेल संस्कृति के लिए भी एक यादगार पल साबित हो रहा है.


