score Card

हैदराबाद पहुंचे लियोनल मेसी, 100 फैंस 10 लाख देकर खिचाएंगे फोटो...CM रेवंत रेड्डी संग फुटबॉल मैच, राहुल गांधी से भी मिलेंगे

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वे आज पहले कोलकाता गए थे. जिसके बाद अब वे हैदराबाद पहुंचे हैं. यहां उनके फैंस ने जमकर स्वागत किया. मेसी तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के साथ राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलेंगे. इसके साथ ही वे यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मुलाकात भी करेंगे.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

हैदराबाद : अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए, जहां उन्होंने कोलकाता और हैदराबाद में अपने प्रशंसकों के साथ मिलकर फुटबॉल का उत्सव मनाया. मेसी का आगमन कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर हुआ, जहां हजारों फैंस ने उनका स्वागत किया. मेसी के कोलकाता पहुंचते ही साल्टलेक स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लेकिन भारी भीड़ और उत्साह के चलते अफरा-तफरी मच गई.

वहीं, कुछ फैंस इतने उत्साहित थे कि स्टेडियम में कुर्सियां तोड़ी गईं और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इस कारण सुरक्षा बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और कार्यक्रम में शामिल लोग मेसी को करीब से देखने में असमर्थ रहे.

कोलकाता के बाद हैदराबाद पहुंचे मेसी
आपको बता दें कि कोलकाता की अफरा-तफरी के बाद मेसी हैदराबाद पहुंचे, जहां उन्हें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, उप्पल में स्वागत किया. हैदराबाद में मेसी का कार्यक्रम पूरी तरह व्यवस्थित और सुचारु रूप से आयोजित किया गया. इस दौरे का प्रमुख आकर्षण था मेसी और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बीच दोस्ताना फुटबॉल मैच. मेसी अपनी मशहूर जर्सी नंबर 10 पहनकर मैदान में उतरे, जबकि मुख्यमंत्री जर्सी नंबर 9 में खेल में शामिल हुए.

100 विशेष फैंस के साथ फोटोशूट
इस दौरान मेसी ने 100 विशेष फैंस के साथ फोटोशूट भी किया, जिसमें प्रत्येक फोटो की कीमत 10 लाख रुपये थी. फैंस का उत्साह चरम पर था और सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

मेसी के दौरे का युवाओं पर असर
मेसी का दौरा न केवल फैंस के लिए रोमांचक था बल्कि भारतीय फुटबॉल और खेल संस्कृति के लिए भी प्रेरणादायक रहा. उनके दौरे ने बच्चों और युवाओं में फुटबॉल के प्रति रुचि और उत्साह बढ़ाया. मेसी ने फैंस के साथ बातचीत की, बच्चों से मुलाकात की और दोस्ताना मैच में भाग लेकर अपने प्रशंसकों के दिलों में एक यादगार अनुभव छोड़ा. कोलकाता की अफरा-तफरी और हैदराबाद की सुव्यवस्थित व्यवस्था ने यह साबित किया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के कार्यक्रम सुरक्षित और सफल तरीके से आयोजित किए जा सकते हैं.

मेसी का यह दौरा भारत में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने और खेल प्रेमियों में उत्साह बढ़ाने में अहम साबित हुआ. यह दौरा न केवल उनके प्रशंसकों के लिए यादगार रहेगा बल्कि भारतीय फुटबॉल के विकास और अंतरराष्ट्रीय खेल कार्यक्रमों के आयोजन में भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.

calender
13 December 2025, 06:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag