score Card

इनपर हत्या की कोशिश का मुकदमा ठोका जाए...लियोनल मेस्सी के कार्यक्रम में हुए तोड़फोड़ पर भड़के राज्यपाल आनंदबोस

कोलकाता के राज्यपाल सीवी आनंदबोस ने साल्टलेक स्टेडियम में शनिवार को अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान हुए भारी हंगामे पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस इवेंट के आयोजकों को गिरफ्तार करके उनपर कार्यवाही करनी चाहिए.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पश्चिम बंगाल : कोलकाता के स्टेडियम में आयोजित लियोनेल मेसी के सम्मान कार्यक्रम में उत्पात और भारी कुप्रबंधन को लेकर राज्यपाल सीवी आनंदबोस ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आयोजकों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उन पर हत्या की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगाकर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. राज्यपाल ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की लापरवाही और कुप्रबंधन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

टिकट खरीदारों को रिफंड मिलना चाहिए 

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में टिकटों की कीमतें 10-10 हजार रुपये तय की गई थीं, जो आम दर्शकों के लिए महंगी मानी गईं. राज्यपाल ने आयोजकों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि टिकट खरीदारों को तुरंत रिफंड मिलना चाहिए और स्टेडियम को हुए नुकसान की भरपाई भी आयोजकों द्वारा की जानी चाहिए. इस दौरान स्टेडियम में भारी उपद्रव हुआ, जिसमें लोग कुर्सियां तोड़ने लगे.

उपद्रव के कारण रास्ते से लौटी सीएम ममता 
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली थीं, लेकिन उपद्रव के कारण उन्हें रास्ते से ही लौटना पड़ा. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि हजारों दर्शक अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन वहां की खराब व्यवस्थाओं और उपद्रव के कारण उनकी उम्मीदें पूरी नहीं हो सकीं.

जांच समिति का गठन
मुख्यमंत्री ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एक जांच समिति का गठन किया है. सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति असीम कुमार राय की अध्यक्षता में गठित यह समिति स्टेडियम में व्यवस्था बिगड़ने के कारणों की जांच करेगी. समिति का काम होगा कुप्रबंधन के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुधारात्मक उपाय सुझाना. समिति में गृह और पर्वतीय मामलों के विभाग के मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव भी शामिल होंगे.

सीएम ममता ने दर्शकों से मांगी माफी 
मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच समिति की सिफारिशों के आधार पर भविष्य में बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के कार्यक्रमों में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के कड़े मानक अपनाए जाएंगे. ममता बनर्जी ने एक बार फिर सभी खेल प्रेमियों, लियोनेल मेसी और कार्यक्रम में आए दर्शकों से माफी मांगी और भरोसा दिलाया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.

इस घटना ने यह दिखाया कि बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों में उचित योजना और प्रबंधन का अभाव गंभीर समस्याएं पैदा कर सकता है, और इसे रोकने के लिए प्रशासन और आयोजकों की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है.

calender
13 December 2025, 05:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag