score Card

मेरे पोस्ट्स की रीच बढ़ा दीजिए...जेल में बंद इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने एलन मस्क से लगाई गुहार

इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने एलन मस्क से अपील करते हुए आरोप लगाया है कि एक्स प्लेटफॉर्म पर उनके पोस्ट जानबूझकर सीमित किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि इमरान खान को राजनीतिक कैदी की तरह एकांत में रखा गया है और उनकी जेल स्थिति पर उठाई जा रही आवाज को एल्गोरिदम के जरिए दबाया जा रहा है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स के मालिक एलन मस्क से सार्वजनिक रूप से हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इमरान खान की गिरफ्तारी, जेल में कथित अमानवीय परिस्थितियों और उनके मानवाधिकारों से जुड़े मुद्दों पर किए जा रहे उनके पोस्ट को जानबूझकर दबाया जा रहा है. जेमिमा का कहना है कि उनकी आवाज को सुनने से रोकने के लिए एक्स के एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया जा रहा है.

इमरान खान को बताया राजनीतिक कैदी

आपको बता दें कि एलन मस्क को सीधे संबोधित करते हुए जेमिमा ने कहा कि इमरान खान पिछले करीब 22 महीनों से एकांत कारावास में रखे गए हैं और उन्हें एक राजनीतिक कैदी की तरह ट्रीट किया जा रहा है. उनके अनुसार, 2022 में सत्ता से हटाए जाने के बाद से इमरान खान को लगातार प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान उनके बेटों को अपने पिता से मिलने या बातचीत करने की अनुमति तक नहीं दी गई है, जो एक गंभीर मानवीय मुद्दा है.

परिवार से संपर्क पर रोक
जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भावुक लहजे में बताया कि उनके दोनों बेटे महीनों से अपने पिता से बात नहीं कर पाए हैं. यहां तक कि पत्र भेजने जैसी बुनियादी सुविधा भी उन्हें नहीं दी जा रही. उनका कहना है कि यह स्थिति न केवल एक परिवार के अधिकारों का हनन है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों के भी खिलाफ है.

एक्स को बताया आखिरी स्वतंत्र मंच
जेमिमा के मुताबिक, पाकिस्तान के टेलीविजन और रेडियो से इमरान खान का नाम लगभग पूरी तरह गायब कर दिया गया है. ऐसे हालात में एक्स ही एकमात्र ऐसा मंच बचा था, जहां वे अपनी बात दुनिया तक पहुंचा सकती थीं. हालांकि, अब उन्हें लग रहा है कि यही मंच भी उनकी आवाज को सीमित कर रहा है. उन्होंने लिखा कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब यह नहीं है कि बोलने दिया जाए, लेकिन सुनने से रोका जाए.

एल्गोरिदमिक दमन के आरोप
जेमिमा ने दावा किया कि एक्स के एआई टूल ‘ग्रोक’ के विश्लेषण से यह संकेत मिला है कि उनके अकाउंट पर गुप्त तरीके से थ्रॉटलिंग की जा रही है. उनके अनुसार, इमरान खान की जेल स्थिति और परिवार से मुलाकात न होने से जुड़े पोस्ट को एल्गोरिदम के जरिए कम लोगों तक दिखाया जा रहा है.

आंकड़ों से किया दावा
उन्होंने बताया कि 3.5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स होने के बावजूद उनकी पोस्ट की रीच में भारी गिरावट आई है. पहले जहां उनके पोस्ट करोड़ों लोगों तक पहुंचते थे, वहीं 2025 में इम्प्रेशन में करीब 97 प्रतिशत तक की कमी आ गई है. उनका कहना है कि पाकिस्तान में एक्स पर लगे प्रतिबंध के हटने के दिन एक पोस्ट की पहुंच अचानक बढ़ी, लेकिन उसके बाद फिर से दृश्यता लगभग खत्म हो गई.

पाकिस्तानी दबाव का आरोप
जेमिमा का आरोप है कि ग्रोक के विश्लेषण में यह संकेत मिले हैं कि पाकिस्तानी अधिकारी इमरान खान के परिवार से जुड़ी आलोचनाओं पर नजर रखे हुए हैं और इसी कारण दबाव डाला जा रहा है. उनका कहना है कि यह केवल सोशल मीडिया का मामला नहीं, बल्कि लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़ा गंभीर सवाल है.

इमरान खान की मौजूदा स्थिति
इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं और कई मामलों में सजा का सामना कर रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी चिंता जताई गई है. संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार विशेषज्ञों ने उनकी हिरासत पर सवाल उठाए हैं, हालांकि पाकिस्तान सरकार इन आरोपों को खारिज करती रही है. जेमिमा की अपील ने एक बार फिर इस मुद्दे को वैश्विक चर्चा के केंद्र में ला दिया है.

calender
13 December 2025, 05:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag